¹सूर्यगढ़ा विस में दो का नामांकन रद्द

प्रतिनिधि : लखीसराय बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में लखीसराय व सूर्यगढ़ा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को संपन्न हुए नामांकन प्रक्रिया के बाद गुरुवार को सभी नामांकन पत्रों की जांच की गयी. नामांकन पत्रों की जांच सभी प्रत्याशियों व चुनाव पर्यवेक्षकों के समक्ष दोनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 3:29 AM

प्रतिनिधि : लखीसराय बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में लखीसराय व सूर्यगढ़ा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को संपन्न हुए नामांकन प्रक्रिया के बाद गुरुवार को सभी नामांकन पत्रों की जांच की गयी.

नामांकन पत्रों की जांच सभी प्रत्याशियों व चुनाव पर्यवेक्षकों के समक्ष दोनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा की गयी. नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सूर्यगढ़ा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह जिले के डीसीएलआर प्रभात चंद्रा ने दो निर्दलीय प्रत्याशी रंजीत कुमार एवं सुरेंद्र पांडेय के नामांकन पत्रों में त्रुटि पाते हुए उन्हें अस्वीकृत कर दिया.

इस संबंध में डीसीएलआर श्री चंद्रा ने बताया कि फार्म 26 में दाखिल शपथ पत्र के सभी कॉलम नहीं भरे जाने एवं लिखित सूचना के बाद भी निर्धारित समयावधि में नया शपथ पत्र नहीं दाखिल करने के बाद दोनों निर्दलीय प्रत्याशियों का नामांकन कर दिया गया.

जबकि प्रमोद शर्मा एवं निर्दलीय जितेंद्र शुक्ला ने निर्धारित समय पर अपना शपथ पत्र जमा कर दिया जिस कारण उनके नामांकन को स्वीकार कर लिया गया. इस तहर अब सूर्यगढ़ा विधानसभा के लिए कुल 15 उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं. वहीं नामांकन रद्द होने के बाद रंजीत कुमार ने मुख्य चुनाव आयुक्त एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी को एक ज्ञापन देकर शिकायत किया की राजनीति के तहत उनका नामांकन परचा अस्वीकार किया गया.

जबकि लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी रेणु देवी के नामांकन पत्र के प्रस्ताव कॉलम में 10 की जगह 4-5 को दिया गया तथा उनका नामांकन स्वीकृत कर लिया गया.

लखीसराय विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अंजनी कुमार द्वारा लखीसराय के लिए नामांकन करने वाले सभी 12 प्रत्याशियों की नामांकन पत्रों को सही पाते हुए उन्हें स्वीकृत करने का काम किया. हालांकि निवर्तमान क्षेत्रीय विधायक सह भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा द्वारा जदयू प्रत्याशी रामानंद मंडल एवं भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी सुजीत कुमार के खिलाफ नामांकन पत्र में कई जानकारी को छिपाने का आरोप लगाते हुए दोनों का नामांकन अस्वीकृत करने को लेकर आवेदन दिया गया था.
इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी का आवेदन चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप नहीं था. जिस वजह से उसे अस्वीकार कर दिया गया तथा लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने वाले सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को स्वीकृत कर लिया गया.
वहीं नामांकन पत्रों की जांच के बाद विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि उन्होंने अपनी सारी जानकारियों को अपने नामांकन पत्र में दिखाया, लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं करने का काम किये जिस वजह से उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी को इसके लिए आवेदन दिया था. जदयू प्रत्याशी रामानंद मंडल ने कहा कि यह श्री सिन्हा की पुरानी आदत है. अब इनके पास कुछ नहीं बचा है.
वहीं भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी सुजीत कुमार ने कहा कि श्री सिन्हा उनके चुनाव मैदान में आ जाने से घबरा गये हैं. मैनें अपनी पूरी जानकारी में नामांकन पत्र में देने का काम किया है. यह सिर्फ उनकी बौखलाहट का नतीजा है.

Next Article

Exit mobile version