विस चुनाव को लेकर अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने किया फ्लैग मार्च
लखीसराय : गुरुवार को जिले के पिपरिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गावों में 12 अक्तूबर को निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान को लेकर अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च के डर से अपराधी, वारंटी सहित अन्य मामले के आरोपी अपना ठिकाना बदलने लगे है. पिपरिया थानाध्यक्ष अविनाश कुमार शर्मा ने […]
लखीसराय : गुरुवार को जिले के पिपरिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गावों में 12 अक्तूबर को निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान को लेकर अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया.
फ्लैग मार्च के डर से अपराधी, वारंटी सहित अन्य मामले के आरोपी अपना ठिकाना बदलने लगे है. पिपरिया थानाध्यक्ष अविनाश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रखंड के दियारा, पिपरिया, पथुआ, वलीपुर, मोहनपुर, रामचंद्रपुर, रहाटपुर गांव में अर्द्धसैनिक बल के जवानों के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया.
सीआरपीएफ कमांडेंट अनिल कुमार झा ने बताया कि क्षेत्र में निष्पक्ष मतदान के लिए सीआरपीएफ बटालियन कूच कर चुकी है. चुनाव के दिन चप्पे चप्पे पर सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती रहेगी.
इस दौरान एक भी उत्पात फैलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. क्षेत्र में मतदाता भय मुक्त होकर मतदान करें. किसी प्रकार की मतदाता को धमकी मिले तो इसकी सूचना संबंधित थानाध्यक्ष को दें आपका जानकारी गुप्त रखकर निगाह रखा जायेगा.