विषेश अभियान : असरगंज व बरियारपुर में एक लाख 48 हजार रुपये जब्त

प्रतिनिधि : असरगंज / बरियारपुर विधानसभा चुनाव को लेकर चलाये गये विशेष अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स ने गुरुवार को बरियारपुर एवं असरगंज में कुल 1 लाख 48 हजार 900 रुपये बरामद किये. इस राशि को जब्त कर लिया गया है. असरगंज प्रतिनिधि के अनुसार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व पारदर्शी संपन्न कराने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 3:36 AM

प्रतिनिधि : असरगंज / बरियारपुर विधानसभा चुनाव को लेकर चलाये गये विशेष अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स ने गुरुवार को बरियारपुर एवं असरगंज में कुल 1 लाख 48 हजार 900 रुपये बरामद किये.

इस राशि को जब्त कर लिया गया है. असरगंज प्रतिनिधि के अनुसार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व पारदर्शी संपन्न कराने को लेकर असरगंज थाना के समीप गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

इस दौरान भागलपुर जिले के नाथनगर निवासीमो. शाहिद अख्तर को 93 हजार रुपये के साथ पकड़ा गया. वह मोटर साइकिल से मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर अपने ससुराल जा रहा था.

अभियान में दंडाधिकारी राम कुमार, अवर निरीक्षक मनोज कुमार, रामशरण पंडित सहित पुलिस बल शामिल थे. इधर बरियारपुर में राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर फ्लाइंग स्क्यार्ड द्वारा फिलिप उच्च विद्यालय के समीप वाहन चेकिंग में 55 हजार 900 रुपये की राशि पकड़ी गयी. यह राशि लखीसराय के कर्ण कुमार मधेशिया द्वारा ले जाया जा रहा था. जिसे जब्त कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version