गोलू 70 हजार में, तो प्रिंस 50 हजार में बिका

मुंगेर /जमालपुर : बकरीद को लेकर मुंगेर व जमालपुर के बाजारों में गुरुवार को काफी चहल-पहल बनी रही. मुंगेर के नीलम सिनेमा स्थित अब्दुल हमीद चौक पर बकरा बाजार में खरीदारों की जमघट लगी रही. जहां गोलू 70 हजार में तो प्रिंस 50 हजार में बिका. यहां 10 हजार से लेकर 70 हजार तक बकरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 3:36 AM

मुंगेर /जमालपुर : बकरीद को लेकर मुंगेर व जमालपुर के बाजारों में गुरुवार को काफी चहल-पहल बनी रही. मुंगेर के नीलम सिनेमा स्थित अब्दुल हमीद चौक पर बकरा बाजार में खरीदारों की जमघट लगी रही.

जहां गोलू 70 हजार में तो प्रिंस 50 हजार में बिका. यहां 10 हजार से लेकर 70 हजार तक बकरे की कीमत रही.क्षेत्र के खरीददार अब्दुल हमीद चौक पर बकरा बाजार में बकरों की खरीद के लिए प्रतिवर्ष एकत्रित होते हैं. यहां फिल्म स्टार के साथ घरेलू नाम के बकरे खरीददारों को आकर्षित करते हैं.

बकरे का विक्रेता अपने बकरे की खासियत बता कर ग्राहकों को रिझाते देखे गये. प्रात: से ही बकरा बाजार की रौनक बढ़ गयी थी. समझा जाता है कि बकरे की बाजार में लाखों का व्यापार हुआ. क्षेत्र में बकरीद शुक्रवार को मनाया जायेगा.

ऐसी मान्यता है कि इस्लाम धर्मावलंबी खुदा की राह में कुरबानी देकर अपनी यकीदे को पक्का करते हैं. मान्यता है कि यह सिलसिला इस्लाम धर्म की बुनियाद के समय से चला आ रहा है.

उधर मुसलिम धर्मावलंबियों द्वारा ईद-उल-जुहा को लेकर घरों में भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. लोग अपने रिश्तेदार व जान-पहचान वाले को निमंत्रण देते देखे गये. दूसरी ओर शुक्रवार को ईद-उल-जुहा की नमाज को लेकर मुंगेर के आरडी एंड डीजे कॉलेज के समीप ईदगाह तथा जमालपुर के केशोपुर स्थित ईदगाह में साफ सफाई पूरी कर ली गयी है. जमालपुर के बलीपुर में भी नमाज की तैयारी की गयी है.

Next Article

Exit mobile version