¹गले मिल कर दी मुबारकबाद

प्रतिनिधि : लखीसराय त्याग, बलिदान और सर्मपण का पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) जिले भर में शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न ईदगाहों व मसजिदों में सुबह नमाज अदा की गयी.... नमाज के बाद लोगों ने अपने घर जाकर कुरबानी दी. कुरबानी का एक हिस्सा पास रख कर शेष दो हिस्सा गरीब जरूरतमंदों के बीच बांट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 3:24 AM

प्रतिनिधि : लखीसराय त्याग, बलिदान और सर्मपण का पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) जिले भर में शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न ईदगाहों व मसजिदों में सुबह नमाज अदा की गयी.

नमाज के बाद लोगों ने अपने घर जाकर कुरबानी दी. कुरबानी का एक हिस्सा पास रख कर शेष दो हिस्सा गरीब जरूरतमंदों के बीच बांट दिया गया. इसराइल हक सहित कई लोगों ने बताया कि लगातार दिनों तक कुरबानी का सिलसिला चलेगा.

बकरीद पर बकरे की कुरबानी एक प्रतीकात्मक कुरबानी के तौर पर दी जाती है. कुरान के नियमानुसार अपनी कमाई का ढ़ाई प्रतिशत दान देने या सामाजिक कार्य में लगाने वाला बकरे की कुरबानी दे.

शहर के नया बाजार पचना रोड स्थित मसजिद , पुरानी बाजार छोटी दरगाह,बड़ी दरगाह, इंगलिश स्थित मसजिद,बालगुदर, खगौर में ईद उल अजहा की नमाज अता की गयी. थाना चौक स्थित बड़ी ईदगाह पर मो हाजी के द्वारा बकरीद की नमाज अता करायी गयी.

नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल कर बकरीद की मुबारकबाद दी. इस मौके पर लोगों ने अपने इष्ट मित्रों को दावत दी.

सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार, शुक्रवार को मौलानगर ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा की गयी. निर्धारित समय सुबह 7:30 बजे के काफी पूर्व से ही ईदगाह पर मुसलिम भाइयों का जमावड़ा शुरू हो गया. ईदगाह के समीप उत्सवनुमा माहौल बना रहा. इधर अलीनगर, मेदनीचौकी, उरैन, अरमा आदि मसजिदों में बकरीद की नमाज अदा की गयी तथा अल्लाह ताला की खिदमत में बकरे की कुरबानी दी गयी.