लखीसराय : आगामी विधान सभा में शांति पूर्ण मतदान को लेकर रविवार की देर रात एसडीओ अंजनी कुमार एवं डीएसपी पंकज कुमार के संयुक्त नेतृत्व में शहर के विभिन्न होटल में छापेमारी की गयी.
छापेमारी के दौरान उत्तर प्रदेश में कार्यरत पुलिस का एक जवान अरुण कुमार और झारखंड के एक युवती को हिरासत में लिया गया. पुलिस द्वारा युवक और महिला से पूछताछ की जा रही है.
हालांकि पुलिस ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया. वही छापेमारी के कारण शहर के होटल में कमरे देने से पहले गहन पूछताछ की जाती है.
उसके बाद वोटर आइडी की मांग की जाती है. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अंजनी कुमार ने बताया कि शहर में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किसी तरह के अपराधी गति विधि पर लगाम लगाने और शांति पूर्ण मतदान को लेकर होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला आदि जगहों पर जहां रात में आकर लोग ठहरते हैं,उनकी जांच की जाती है.