समाज व देश की तरक्की के लिए करेंगे मतदान
सभी वर्ग, खास कर युवा जरूर करें मताधिकार का प्रयोग चुनाव को समाज सुधार का कार्य समझें न कि व्यापार लोकतांत्रिक सोच से करना चाहिए वोट वादा निभाने वाला ही होगा योग्य नेता देश व समाज की प्रगति युवाओं के बिना नामुमकिन लखीसराय : मताधिकार का प्रयोग संसदीय लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव है. जैसे एक-एक […]
सभी वर्ग, खास कर युवा जरूर करें मताधिकार का प्रयोग
चुनाव को समाज सुधार का कार्य समझें न कि व्यापार
लोकतांत्रिक सोच से करना चाहिए वोट
वादा निभाने वाला ही होगा योग्य नेता
देश व समाज की प्रगति युवाओं के बिना नामुमकिन
लखीसराय : मताधिकार का प्रयोग संसदीय लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव है. जैसे एक-एक ईंट जोड़ कर मकान खड़ा किया जाता है,
ठीक वैसे ही चुनाव के माध्यम से एक -एक वोट सरकार बनाने में कारगर साबित होता है. आज युवा वर्ग भारत की बड़ी ताकत है. यदि युवा मतदान में अधिक से अधिक भागीदारी निभायेंगे, तो जरूर सूबे में एक मजबूत सरकार बनेगी और राज्य तरक्की की राह पर तेजी से चलेगा.
जब प्रभात खबर ने युवाओं से इस विषय में उनकी राय ली तो उन्होंने बताया कि देश के विकास में सबसे बड़ा रोड़ा अशिक्षा, बेरोजगारी ओर मूलभूत सुविधाओं से नागरिकों को वंचित करना है. लोग यदि अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, तभी यहां पर योग्य व निष्पक्ष सरकार बन सकती है. जब सरकार अच्छी होगी, तो विकास कार्य भी होगा.
कहते हैं युवा
सूरज कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव सभी में मतदान करना आवश्यक है. मतदान करना आवश्यक है. मतदान को लोकतंत्र का महापर्व माना जाता है.
मीनू राज का कहना है कि समस्या को जो प्रत्याशी समझे, उन्हें की वोट करना चाहिए. जिस क्षेत्र से जो प्रत्याशी खड़ा होता है. वहां की समस्या व अन्य बातों से वह अवगत हो. राज कुमार ने बताया कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है. इसके माध्यम से हम ऐसा जन प्रतिनिधि चुनते हैं जो हमारी समस्याओं को समझे उसे दूर करें. अपने अधिकार का प्रयोग जरूर करेंगे तथा स्वच्छ एवं ईमानदार प्रत्याशी चुनेंगे.
शिवम कुमार ने कहा कि आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. चाहे वह केंद्र सरकार से जुड़े नेता हो या राज्य सरकार से. वैसे प्रत्याशी को मतदान करेंगे जो बिजली, पानी, सड़क समेत युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करा सके. सोनू कुमार ने कहा कि अधिक से अधिक यूथ वोट करेंगे तभी सरकार में भी यूथ का महत्व बढ़ेगा. देश का भविष्य यूथ पर ही टिका है.
ऐसे नेता से बचना होगा जिसका लक्ष्य के वल सत्ता पाना है. गोपाल कुमार ने बताया कि युवाओं की सबसे पहली आवश्यकता शिक्षा और रोजगार है. इसकी पूर्ति करने के लिए जो प्रत्याशी आगे आयेगा , उसे ही वोट करेंगे. आदर्श कुमार ने कहा कि जिस प्रत्याशी में जन सरोकार की बातें दिखे, उन्हें ही वोट करेंगे.
शिक्षित प्रत्याशी को ही वोट करें ताकि वह हमारी बातों को समझ सकें. विकास कुमार ने कहा कि युवाओं के हित में अधिक से अधिक काम करने वाले प्रत्याशी को ही वोट करेंगे. इस तरह के प्रत्याशी में निष्पक्षता व एकरूपता हो.
रमानी आर के ने कहा कि प्रदेश को ऐसे नायक की जरूरत है जो ईमानदार, भ्रष्टाचार विरोधी, जन कल्याण की बात सोचने और उसे अमल मे लाने वाला हो. शिक्षा के लिए कार्य करें. रोहित कुमार ने कहा कि चुनाव में किसी व्यक्ति विशेष प्रत्याशी को चुनना चाहिए.
जो सही मायने में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर सके. प्रदेश व समाज की तरक्की के लिए वोट करेंगे. दीपक कुमार के अनुसार युवाओं को राजनीति में आगे आना चाहिए. तभी राजनीतिक परिदृश्य बदलेगा. लोक तांत्रिक राजनीति में भाई भतीजावाद व अन्य हथकंडा नहीं अपनाना चाहिए.
कुंदन कुमार ने कहा कि वैसे प्रत्याशी को मतदान करेंगे जो चुनाव को समाज सुधार समझे. न कि व्यापार. कई प्रत्याशी चुनाव में अधिक से अधिक पैसा देकर खड़ा होता है. ऐसा नहीं होना चाहिए. मनीष कुमार ने बताया कि वैसे प्रत्याशी को वोट करेंगे जो जनता की हर समस्या का निदान करने योग्य हो.
उनका उम्मीदवार शिक्षित व जनप्रिय हो. पीयूष आनंद के अनुसार सभी को मताधिकार आवश्यक रूप से करना चाहिए. लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान महत्वपूर्ण है. हमारा एक एक वोट काफी कीमती है. एक वोट किसी योग्य प्रत्याशी को जीत से वंचित कर सकता है. जातिवाद व सांप्रदायिकता से ऊपर उठ कर काम करने वाले प्रत्याशी को ही वोट करें.