महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने वाला हो विधायक
महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने वाला हो विधायक फोटो – 04 – चांदनी देवी,फोटो- 05- मंजू देवीफोटो – 06 – रूकमिणी देवीफोटो – 07- पकवी देवीफोटो – 08 – उगनी देवीफोटो – 09 – लावो देवीफोटो – 10 – पावो देवी चित्र परिचय: चानन. 12 अक्तूबर को होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर […]
महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने वाला हो विधायक फोटो – 04 – चांदनी देवी,फोटो- 05- मंजू देवीफोटो – 06 – रूकमिणी देवीफोटो – 07- पकवी देवीफोटो – 08 – उगनी देवीफोटो – 09 – लावो देवीफोटो – 10 – पावो देवी चित्र परिचय: चानन. 12 अक्तूबर को होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टी प्रत्याशी आम जनता को अपने अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और पुरजोर तरीके से प्रचार प्रसार कर रहे हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की महिला मतदाताओं के मन में अपने होने वाले विधायक को लेकर तरह तरह के सवाल उत्पन्न हो रहे हैं. महिला मतदाताअों ने अपनी इच्छा रखी. मंजू देवी ने बताया कि विधायक महिलाओं का मान सम्मान देने वाला हो तथा गांव-समाज का विकास करे. रूकमा देवी ने कहा कि हमारा विधायक वैसा हो जो कम से कम महीने में एक बार गांव आकर महिलाओं की समस्या से रूबरू हो. ताकि अपनी समस्या उन्हें सुनायी जा सके. चांदनी देवी ने बताया कि दो-चार गांव की महिला को मिला कर एक स्थान पर लघु व कुटीर उद्योग की स्थापना करने वाला विधायक हो. ताकि महिलाओं को घर बैठे छोटे-मोटे काम मिले सके. काम मिलने से महिला भी स्वावलंबी बन सकेगी. पकवी देवी ने बताया कि हमारा विधायक नेक दिल इंसान, चरित्रवान, महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार को रोकने वाला हो तथा सभी वर्ग को एक नजर से देखने वाला हो. लावो देवी ने कहा कि उनका विधायक सुख-दुख में साथ देने वाला हो. किसी प्रकार की समस्या होने पर, उसे दूर करने की हर संभव कोशिश करे. पावो देवी ने कहा कि विधायक वैसा हो जो महिला के साथ ही बच्चों की शिक्षा के प्रति सजग रहे और जरूरत पड़ने पर विधायक हर समाज के लोगों के साथ एक जैसा व्यवहार करे. उगनी देवी ने कहा कि हमारा विधायक हमारे सुख दुख में साथ देने वाला तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने वाला हो. उन्होंने कहा कि महिला को सम्मान देने वाला भी होना चाहिए.डेंगू का नया मरीज मिला मेदनीचौकी. मेदनीचौकी ओपी क्षेत्र के मौला नगर कोली पांकड़ मुहल्ला निवासी जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो कमरूद्दीन अंसारी की भतीजी नेहा शमीम पिछले पांच दिनों से डेंगू रोग से पीडि़त है. नेहा पटना में रह कर पढ़ाई करती है. वहीं वह रोग की चपेट में आयी. बुखार लगने पर वह सूर्यगढ़ा आ गयी. यहां से परिजनों ने उसे इलाज के लिए मुंगेर के एक निजी क्लिनिक ले गये. वहां जांच के दौरान डेंगू पॉजिटिव पाया गया. पीड़ित छात्रा का इलाज किया जा रहा है.प्लस टू विद्यालय में रजिस्ट्रेशन के लिए उमड़ी भीड़मेदनीचौकी. मेदनीचौकी क्षेत्र के इंटरमीडिएट कॉलेज अमरपुर व प्लस टू हाइस्कूल अमरपुर में 12 कक्षा की वार्षिक परीक्षा 2016 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. बुधवार को दोनों ही शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं की भीड़ देखी गयी. इंटर कॉलेज अमरपुर में बुधवार तक 250 विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके थे. जबकि प्लस टू हाई स्कूल अमरपुर में 80 छात्र-छात्रा का रजिस्ट्रेशन किया गया है. प्रधानाचार्य कृष्णदेव सिंह ने इसकी जानकारी दी.उद्घाटन के पांच वर्ष बाद भी नहीं हो सकी पढ़ाई शुरू* छात्रावास खंडहर में हो चुका है तब्दील* हाल राजकीय आंबेडकर अनुसूचित जाति बालिका आवासीय विद्यालय का फोटो-03चित्र परिचय: सूर्यगढ़ा स्थित अनुसूचित बालिका आवासीय विद्यालयसूर्यगढ़ा. 14 अप्रैल 2010 को अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रखंड में अनुसूचित जाति बालिका आवासीय उच्च विद्यालय का उद्घाटन किया गया. लेकिन अपने उद्घाटन काल से ही आज तक इस विद्यालय में पढ़ाई शुरू नहीं की जा सकी. इस विद्यालय में वर्तमान तक एक भी शिक्षक एवं छात्रावास संचालक का पदस्थापन नहीं किया गया. शिक्षा के अधिकार के तहत अनुसूचित जाति समुदाय की बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा में लाने के लिए छात्रावास व विद्यालय खोला गया. लेकिन न तो शिक्षण कार्य और न ही छात्रावास का संचालन ही किया जा सका है. छात्रावास की खिड़की व दरवाजे तक टूट फूट गये. यह खंडहर हो गया है. पांच कमरों का पूर्व से बना हॉस्टल व नया छात्रावास आज जानवरों का बसेरा बना हुआ है. इस विद्यालय में पूर्व से एक कुआं, था जो रख रखाव के अभाव में गंदा हो चुका है. ज्ञात हो कि पब्लिक हाई स्कूल में छात्रावास की सुविधा रहने से पूर्व में दूर दराज के छात्र हॉस्टल में रह कर शिक्षा ग्रहण करते थे. इसके बाद महादलितों के लिए सरकार के द्वारा विशेष व्यवस्था करते हुए छात्रावास का निर्माण कराया गया. जिससे दूर दराज के इस समुदाय के छात्रा शिक्षा ग्रहण कर सके. लेकिन सरकार के इस कोशिश पर भी ग्रहण लग गया. इस विद्यालय में तो आम व्यवस्था के तहत भी पढ़ाई नहीं हो पा रही है. विद्यालय के जीर्ण शीर्ण हो चुके चहारदीवारी का निर्माण तो कराया जा रहा है लेकिन शिक्षण कार्य बंद हैं. लोगों की मानें तो प्रखंड मुख्यालय के समीप एक मात्र स्कूल परियोजना बालिका उच्च विद्यालय रहने से इस विद्यालय में दूर दराज से आने वाले अनुसूचित जाति के छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. छात्रावास की सुविधा मिलने से इन छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में सहूलियत होगी.वाहन जब्त, आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज सूर्यगढ़ा. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता मोड़ के समीप अंचलाधिकारी प्रेम कुमार ने एक वाहन को जब्त कर लिया. इसकी पुष्टि करते हुए सीओ श्री कुमार ने बताया कि उक्त वाहन के साथ ही वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन संख्या बीआर 1 पी 0036 पर तीन दल के झंडे लगे थे. इसके बाद उक्त वाहन चालक से आदेश की प्रति की मांग की गयी. लेकिन वाहन चालक द्वारा कोई अनुज्ञप्ति नहीं दिखायी गयी. इसके बाद वाहन चालक बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हनुमान गढ़ी निवासी रामाश्रय सिंह के पुत्र राज कुमार के खिलाफ सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 211/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.अाजपा का रोड शो आजलखीसराय. आम जनता पार्टी राष्ट्रीय का रोड शो गुरुवार को संसार पोखर से विद्यापीठ चौक तक किया जायेगा. पार्टी के मीडिया प्रभारी नारायण ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी के नेतृत्व में लखीसराय विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी रंजीत राम के पक्ष में रोड शो कर जनता से संपर्क किया जायेगा. पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी ने कार्यकर्ताअों को रोड शो में शिरकत करने की अपील की.