तलवार से मार कर किया घायल
तलवार से मार कर किया घायल फोटो : 13 से 13 सी (घायल लोग)प्रतिनिधि, झाझा थाना क्षेत्र के ढीबा गांव में दो सहोदर भाइयों के बीच जमीनी विवाद को लेकर हुए झड़प में चार व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों की सहयोग से झाझा रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति […]
तलवार से मार कर किया घायल फोटो : 13 से 13 सी (घायल लोग)प्रतिनिधि, झाझा थाना क्षेत्र के ढीबा गांव में दो सहोदर भाइयों के बीच जमीनी विवाद को लेकर हुए झड़प में चार व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों की सहयोग से झाझा रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तीन घायल को बेहतर इलाज के लिए जमुई भेज दिया. घटना की सूचना पाते ही झाझा पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है. घटना के पश्चात दोनों ओर से झाझा थाना में आवेदन दिया गया है. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के बैजू यादव, बनन यादव एवं लालो यादव सहोदर भाई है. बैजू एवं बबन एक साथ रहता है. जबकि लालो यादव अलग रहता है. उक्त तीनों में वर्षों पूर्व बंटवारा हो गया है. लेकिन जमीन का विवाद चलता ही आ रहा है. घटना के संदर्भ में बैजू यादव ने बताया कि लालो एवं उसका पुत्र विनोद, छोटंकी आदि घर में घुस कर तलवार से मार कर घायल कर दिया. जिससे बबन बुरी तरह घायल हो गया. जबकि विनोद ने बताया कि बैजू एवं बबन घर पर आकर हमलोगों के साथ मारपीट किया है. इस मारपीट में बबन, विनोद, छोटंकी व जयंती देवी घायल हो गयी. इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन कर रही है.