महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने वाला हो हमारा विधायक

चानन : 12 अक्तूबर को होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टी प्रत्याशी आम जनता को अपने अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और पुरजोर तरीके से प्रचार प्रसार कर रहे हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की महिला मतदाताओं के मन में अपने होने वाले विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 3:26 AM

चानन : 12 अक्तूबर को होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टी प्रत्याशी आम जनता को अपने अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और पुरजोर तरीके से प्रचार प्रसार कर रहे हैं.

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की महिला मतदाताओं के मन में अपने होने वाले विधायक को लेकर तरह तरह के सवाल उत्पन्न हो रहे हैं. महिला मतदाताअों ने अपनी इच्छा रखी.

मंजू देवी ने बताया कि विधायक महिलाओं का मान सम्मान देने वाला हो तथा गांव-समाज का विकास करे. रूकमा देवी ने कहा कि हमारा विधायक वैसा हो जो कम से कम महीने में एक बार गांव आकर महिलाओं की समस्या से रूबरू हो.
ताकि अपनी समस्या उन्हें सुनायी जा सके. चांदनी देवी ने बताया कि दो-चार गांव की महिला को मिला कर एक स्थान पर लघु व कुटीर उद्योग की स्थापना करने वाला विधायक हो. ताकि महिलाओं को घर बैठे छोटे-मोटे काम मिले सके.
काम मिलने से महिला भी स्वावलंबी बन सकेगी. पकवी देवी ने बताया कि हमारा विधायक नेक दिल इंसान, चरित्रवान, महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार को रोकने वाला हो तथा सभी वर्ग को एक नजर से देखने वाला हो. लावो देवी ने कहा कि उनका विधायक सुख-दुख में साथ देने वाला हो. किसी प्रकार की समस्या होने पर, उसे दूर करने की हर संभव कोशिश करे.
पावो देवी ने कहा कि विधायक वैसा हो जो महिला के साथ ही बच्चों की शिक्षा के प्रति सजग रहे और जरूरत पड़ने पर विधायक हर समाज के लोगों के साथ एक जैसा व्यवहार करे. उगनी देवी ने कहा कि हमारा विधायक हमारे सुख दुख में साथ देने वाला तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने वाला हो. उन्होंने कहा कि महिला को सम्मान देने वाला भी होना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version