पोस्टल बैलेट मतदान 10 को प्रतिनिधि, लखीसराय10 अक्तूबर रविवार को स्थानीय पुलिस लाइन में पोस्टल बैलेट के द्वारा मतदान किया जायेगा. जिसमें ड्राइवर, खलासी व पदाधिकारियों के अंगरक्षक हिस्सा लेंगे. उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी डीपीआरओ सुरेश प्रसाद ने बताया कि चुनाव कार्य में लगे जिले के लगभग तीन हजार कर्मी जिनका नाम लखीसराय व सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज है, में से सात अक्तूबर तक दोनों विधानसभा में कुल 1964 कर्मियों ने मतदान किया. उन्होंने बताया कि 168- लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में कुल 970 व 167- सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 994 मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया.चुनाव का प्रचार शोर 10 को होगा बंदलखीसराय. जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान के 48 घंटे पूर्व प्रचार का शोर थम जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी डीपीआरओ ने बताया कि लखीसराय जिले में 12 अक्तूबर को मतदान होना है. जिसमें नियमानुसार प्रचार 48 घंटे पूर्व समाप्त हो जाता है. इसके तहत 167-सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 10 अक्तूबर की शाम 3 बजे एवं 168-लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में उसी दिन शाम पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त कर दिया जायेगा. इस दिन सूर्यगढ़ा विधानसभा के प्रत्याशी शाम चार बजे तक एवं लखीसराय विधानसभा के प्रत्याशी शाम छह बजे तक अपना प्रचार वाहन निश्चित रूप से निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जमा कर दें. अन्यथा उनके खिलाफ विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं प्रलोभन मुक्त वातावरण में कराये जाने को लेकर 24 घंटा एसएसटी/ एफएसटी की सेवाएं ली जा रही है. प्रभारी डीपीआरओ श्री प्रसाद ने बताया कि जिले के पीरी बाजार पुलिस द्वारा गुरुवार को एक हजार लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया है.
Advertisement
पोस्टल बैलेट मतदान 10 को
पोस्टल बैलेट मतदान 10 को प्रतिनिधि, लखीसराय10 अक्तूबर रविवार को स्थानीय पुलिस लाइन में पोस्टल बैलेट के द्वारा मतदान किया जायेगा. जिसमें ड्राइवर, खलासी व पदाधिकारियों के अंगरक्षक हिस्सा लेंगे. उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी डीपीआरओ सुरेश प्रसाद ने बताया कि चुनाव कार्य में लगे जिले के लगभग तीन हजार कर्मी जिनका नाम लखीसराय व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement