पूर्ण वेतनमान नहीं मिलने से आक्रोशित शक्षिक नेता ने दिया त्याग पत्र
पूर्ण वेतनमान नहीं मिलने से आक्रोशित शिक्षक नेता ने दिया त्याग पत्र गिद्धौ. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामपुकार सिन्हा ने सरकार के वादा खिलाफी से आहत हो नौकरी से त्याग पत्र दे दिया है़ उक्त बातें संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने कही. उन्होनें कहा की सरकार ने 4 […]
पूर्ण वेतनमान नहीं मिलने से आक्रोशित शिक्षक नेता ने दिया त्याग पत्र गिद्धौ. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामपुकार सिन्हा ने सरकार के वादा खिलाफी से आहत हो नौकरी से त्याग पत्र दे दिया है़ उक्त बातें संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने कही. उन्होनें कहा की सरकार ने 4 लाख नियोजित शिक्षक को 9300 वाला वेतनमान व महिला शिक्षिकाओं को स्थान्तरण नहीं देकर ठगने का काम किया है़ इसलिए संघ के नेता रामपुकार सिन्हा ने आक्रोश प्रकट करते हुए अपना त्याग पत्र देकर जदयू के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है़ संघ ने उन्हें बापू की धरती ढाका विधान सभा से अपना निर्दलीय उमीदवार घोषित किया है़ श्री सिंह ने कहा की जदयू की सरकार ने सभी 4 लाख शिक्षकों को 30 भाग में बांट कर और 30 छात्र पर एक कमरा की मांग को ठुकरा कर शिक्षा विरोधी होने का प्रमाण दिया है. सरकार के इस शिक्षा विरोधी निति के खिलाफ संघ अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारकर विरोध करने का ऐतिहासिक फैसला शिक्षक हित में लिया है. उन्होंने कहा की टेट पास शिक्षक को ग्रेड पे नहीं देने का जद यू से संघ चुनाव में बदला लेने का संकल्प ले चुकी है़ उन्होंने कहा की पूर्ण वेतनमान की मांग को लेकर लोकसभा चुनाव में हमने नौकरी से त्याग पत्र देकर जदयू को शिक्षकों का साथ लेकर 38 सीट पर हराने का काम किया था़ जदयू सरकार हमेशा शिक्षक की आवाज को लाठी गोली से दवाने की साजिश करती रही है़