ग्रामीणों ने वोट बहष्किार वापस लिया

चकाई : प्रखंड के जलखरिया गांव के 500 सौ अधिक ग्रामीणों ने गांव में अब तक किसी तरह का विकास नही होने पर एक आम बैठक कर गांव में स्थित बूथ संख्या 251 उत्क्र मित मध्य विद्यालय जलखरिया में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया.... ग्रामीण किसुन दास,सुचित दास, अमित राय, शंभु शरण राय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 7:16 PM

चकाई : प्रखंड के जलखरिया गांव के 500 सौ अधिक ग्रामीणों ने गांव में अब तक किसी तरह का विकास नही होने पर एक आम बैठक कर गांव में स्थित बूथ संख्या 251 उत्क्र मित मध्य विद्यालय जलखरिया में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया.

ग्रामीण किसुन दास,सुचित दास, अमित राय, शंभु शरण राय, जगदीश राय, राजो राय, किशोरी राय, नागेश्वर राय, अशोक राय, कमलेश्वरी राय,

रोहीत कुमार राय, नकुल कुमार दास, हरेश राय सहित सैकडों ग्रामीणों ने इसकी सूचना दुरभाष पर जिलाधिकारी जमुई को देते हुए बताया कि जलखरिया गांव स्थित अजय नदी पर पूल निर्माण तथा सड़क मरमम्ती ना होने के कारण ग्रामीणों को बरसात के दिनों में भारी परेशानी होती है. कई बार इसके बारे में मांग भी की गई मगर ना तो पूल बना और ना ही सड़क मरम्मती हुई.

इसलिए सभी ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया. वही जिलाधिकारी कौशल किशोर के निर्दश पर चकाई बीडीओं राजीव रंजन ने गुरूवार जलखरिया गांव जाकर वहां के ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि चुनाव के बाद पूल एवं अन्य मांगो को पुरा किया जायेगा. इसके उपरांत सभी ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय वापस लिया. वही इसकी जानकारी चकाई बीडीओ राजीव रंजन ने भी दिया.