गरीबों की हक की लड़ाई के लिए एक हो एनडीए गठबंधन : रामविलास
गरीबों की हक की लड़ाई के लिए एक हो एनडीए गठबंधन : रामविलास खैरा. नीतीश कुमार व लालू यादव जात-पात की राजनीति करने वाले लोग हैं. किताब की जगह बोतल थमा दिया है. लोगों को ठगने का काम किया है. यहां के लोग रोजगार करने के लिए बाहर जाते हैं. 25 साल में आज तक […]
गरीबों की हक की लड़ाई के लिए एक हो एनडीए गठबंधन : रामविलास खैरा. नीतीश कुमार व लालू यादव जात-पात की राजनीति करने वाले लोग हैं. किताब की जगह बोतल थमा दिया है. लोगों को ठगने का काम किया है. यहां के लोग रोजगार करने के लिए बाहर जाते हैं. 25 साल में आज तक कोई फैक्टरी नहीं खुल पायी हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. उक्त बातें भारत सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने खैरा हाई स्कूल मैदान में एनडीए गठबंधन के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी सुभाष चंद्र बोस पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से लेकर विदेश तक छाये हुए है. वे गरीब का बेटा हैं और लोगों का सुख दुख जानते है. भाजपा नेता सीपी ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार ने भाजपा से अलग होकर बिहार के विकास में बाधा डालने का काम किया है. पूरे राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. भाजपा प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा से अलग होने के बाद विकास की गति धीमी हो गयी है. हर घर में शौचालय होगा. मौके पर लोजपा प्रत्याशी सुभाष चंद्र बोस,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलाउद्दीन खान,रालोसपा जिलाध्यक्ष अरूण मंडल,सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह,बनारसी यादव,धीरज पासवान,बालमुकुंद राम,पालो यादव,हीरा पासवान आदि मौजूद थे.