चुनाव को लेकर वाहनों की धर पकड़ शुरू

चुनाव को लेकर वाहनों की धर पकड़ शुरू जमुई . आगामी 12 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा वाहनों की धर पकड़ शुरू कर दी गयी है. वाहनों की धर पकड़ के लिए सभी प्रखंडों में भी अभियान चलाया जा रहा है. इस बाबत जानकारी देते हुए वाहन कोषांग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 6:45 PM

चुनाव को लेकर वाहनों की धर पकड़ शुरू जमुई . आगामी 12 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा वाहनों की धर पकड़ शुरू कर दी गयी है. वाहनों की धर पकड़ के लिए सभी प्रखंडों में भी अभियान चलाया जा रहा है. इस बाबत जानकारी देते हुए वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी दिलीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि चुनाव कार्य में प्रयोग के लिए बस, ट्रक, मिनी ट्रक, बोलेरो, जीप, मैजिक, सवारी गाड़ी, वीआईपी कार, ट्रैक्टर, टेलर व मोटरसाईिकल की धर पकड़ की जा रही है. उन्होंने बताया कि चुनाव कार्य में कुल 2300 से अधिक वाहनों को पूरे जिले में लगाया जायेगा.जिसमें 290 बस, 275 ट्रक/मिनी ट्रक, 858 बोलेरो/जीप/मैजिक/सवारी गाड़ी, 20 वीआईपी कार, 580 ट्रैक्टर/टेलर तथा 300 मोटर साईिकल शामिल हैं. जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया कि इन वाहनों से शहरी मतदान दल, अर्द्ध सैनिक बल, रिंग सर्विस, पुलिस बल, दूरस्थ मतदान दल, गश्ती दल, सेक्टर दंडाधिकारी, माईक्रो ऑर्ब्जबर, सेक्टर पदाधिकारी आदि को मतदान केंद्र तक भेजने हेतु लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि जब्त किये गये सभी वाहनों की चुनाव कार्य में प्रयोग किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version