ग्रामीणों ने श्रमदान से किया सड़क का मरम्मत
ग्रामीणों ने श्रमदान से किया सड़क का मरम्मत प्रतिनिधि, सोनो प्रखंड के बाबुडीह पंचायत अंतर्गत मांगोचपरी गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क की मरम्मति किया़ जानकारी के अनुसार नीमाडीह से मांगोचपरी गांव तक जाने वाली आधा किलो मीटर लंबी कच्ची सड़क में बारिश के बाद बड़े-बड़े गड्ढे बन गये थे. जिसपर वाहन निकल पाना […]
ग्रामीणों ने श्रमदान से किया सड़क का मरम्मत प्रतिनिधि, सोनो प्रखंड के बाबुडीह पंचायत अंतर्गत मांगोचपरी गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क की मरम्मति किया़ जानकारी के अनुसार नीमाडीह से मांगोचपरी गांव तक जाने वाली आधा किलो मीटर लंबी कच्ची सड़क में बारिश के बाद बड़े-बड़े गड्ढे बन गये थे. जिसपर वाहन निकल पाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था. इसी बीच गांव में विद्युतीकरण को लेकर कार्य करने के लिए वाहन के गांव नहीं पहुंच पाने से ग्रामीणों ने इसे गंभीरता से लेकर सड़क मरम्मत करने का निर्णय लिया. उपरोक्त जानकारी देते हुए गांव के देव नारायण यादव व परशुराम यादव, पंकज कुमार, मिठू यादव, मुन्ना कुमार, कांग्रेस कुमार, किशोरी यादव, गिरिजा यादव, प्रकाश यादव, अरुण कुमार सहित डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने बताया कि आवागमन की परेशानी को देखते हुए खुद कुदाल-फावड़ा लेकर सड़क पर बने गड्ढों को भर कर सड़क की मरम्मत किया गया है. बताते चलें कि मांगोचपरी गांव में स्थित काली मंदिर में पूजा के लिए नीमाडीह, दूबेडीह, बाबुडीह गांव से भी ग्रामीण पूजा करने आते है. जिन्हें इसी सड़क से गुजरना पड़ता है़