यहां की राजनीति सर्फि वोट तक ही सीमित रह गयी : अरविंद
यहां की राजनीति सिर्फ वोट तक ही सीमित रह गयी : अरविंद फोटो : 6(जन संपर्क अभियान चलाते निर्दलीय प्रत्याशी धर्मवीर भदौरिया उर्फ प्रवीण सिंह)जमुई . जमुई की राजनीति सिर्फ दो दलों का केंद्र बिंदु बन कर रह गयी है. दोनों एक ही सिक्के दो पहलू हैं. यहां के नेता नीति और सिद्धांत से भटक […]
यहां की राजनीति सिर्फ वोट तक ही सीमित रह गयी : अरविंद फोटो : 6(जन संपर्क अभियान चलाते निर्दलीय प्रत्याशी धर्मवीर भदौरिया उर्फ प्रवीण सिंह)जमुई . जमुई की राजनीति सिर्फ दो दलों का केंद्र बिंदु बन कर रह गयी है. दोनों एक ही सिक्के दो पहलू हैं. यहां के नेता नीति और सिद्धांत से भटक गये है. इनलोगों ने अपने दायित्वों का निर्वाह नहीं करके जमुई की जनता को धोखा देकर लूटने का काम किया है. जिसके चलते जमुई नेतृत्वविहिन होकर गर्त में चला जा रहा है. उक्त बातें ईंचागढ़ (सरायकेला, झारखंड) के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह ने खैरा प्रखंड के नवडीहा गांव में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने स्थानीय नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्ता का सुख भोगने के लिए दर्जनों पार्टी बदल दिया. इनकी महत्वकांक्षा इतनी बढ़ गयी हैं कि जमुई की भोली भाली जनता पर जबरन अपना हुकूमत चलाना चाह रहे है और जमुई की राजनीतिक बिरासत को अपने परिवार तक ही सीमित रखना चाहते है. लोगों को डरा धमका कर और भय का माहौल उत्पन्न कर लोगों की जनभावना से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे है. पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि जमुई समस्याओं के मकर जाल में फंस कर रह गया है. जात-पात एवं विकास के नाम पर गंदी राजनीति करने वालों दोनों चेहरे आपके सामने खड़े है. इस बार परिवर्तन एवं बदलाव के रूप में दोनों चेहरों को हटा कर मेरे अनुज को एक बार सेवा करने का अवसर प्रदान करे. धर्मवीर भदौरिया उर्फ प्रवीण सिंह ने नीमा-भछियार, सोनपै, हांसडीह, उझंडी, मनियड्डा, भाटचक, शाहपुर, नारडीह, बिठलपुर, खरगौर आदि गांव में जन संपर्क अभियान के दौरान जमुई के नव निर्माण एवं विकास हेतु एक बार सेवा का अवसर प्रदान करने की अपील किया. मौके पर ठाकुर नवीन सिंह, सागर साव, मो. अयुबी, कृष्णनंदन पाठक, सुदामा मांझी, श्यामसुंदर पासवान आदि मौजूद थे.