गंगाजल फल्मि बनाने के दौरान राजनीति में आने की चाहत जगी : अजय देवगन

गंगाजल फिल्म बनाने के दौरान राजनीति में आने की चाहत जगी : अजय देवगन फोटो : 12(सभा को संबोधित करते फिल्म अभिनेता अजय देवगन)दस वर्षों तक नीतीश कुमार व पंद्रह वर्षों तक लालू यादव ने लोगों को ठगा : डाॅ प्रेम कुमार प्रतिनिधि, झाझा मैं मूल रूप से अभिनेता का ही कार्य करता हूं. लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 7:16 PM

गंगाजल फिल्म बनाने के दौरान राजनीति में आने की चाहत जगी : अजय देवगन फोटो : 12(सभा को संबोधित करते फिल्म अभिनेता अजय देवगन)दस वर्षों तक नीतीश कुमार व पंद्रह वर्षों तक लालू यादव ने लोगों को ठगा : डाॅ प्रेम कुमार प्रतिनिधि, झाझा मैं मूल रूप से अभिनेता का ही कार्य करता हूं. लेकिन जब बिहार में गंगाजल सिनेमा बना रहा था तभी राजनीति में आने की चाहत जगी. उक्त बातें फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने झाझा में राजग गठबंधन सह भाजपा के प्रत्याशी डाॅ रविंद्र यादव के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा के दौरान अपील करते हुए कही. उन्होंने कहा कि पूरे भारत में परिवर्तन की लहर लाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व में छा गये हैं और बिहार में भी परिवर्तन की लहर चल रही है. फिल्म अभिनेता श्री देवगन ने कहा कि बिहार के बारे में कई वर्षों से सुनता आ रह हूं. इसलिए बदहाल बिहार को विकसित बनाने के लिए एनडीए के पक्ष में मतदान करें. पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि दस वर्षों तक नीतीश कुमार ने और पंद्रह वर्षों तक लालू यादव ने ठगा है. अब पूरे बिहार में परिवर्तन का लहर दौड़ रही है. विकसित बिहार बनाने के लिए राजग गठबंधन के प्रत्याशी डाॅ रविंद्र यादव के पक्ष में मतदान करें. इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी डाॅ रविंद्र यादव, लक्ष्मण झा, विकास प्रसाद सिंह, केएन सिंह, माधुरी पासवान, विजय अग्रहरि, भैयालाल माथुरी, टीपू सिंह,पप्पू सिन्हा, श्यामसुंदर पासवान समेत बड़ी संख्या में राजग कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version