10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू व नीतीश के ही नहीं . बल्कि बिहार के अस्मिता का चुनाव है : राज बब्बर

लालू व नीतीश के ही नहीं . बल्कि बिहार के अस्मिता का चुनाव है : राज बब्बर फोटो : 15 (सभा को संबोधित करते कांग्रेसी नेता राज बब्बर)महागंठबंधन के सर्मथन में फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने मांगा वोटप्रतिनिधि, सिकंदरा यह चुनाव किसी पार्टी की जीत या हार का चुनाव नहीं है और ना ही लालू […]

लालू व नीतीश के ही नहीं . बल्कि बिहार के अस्मिता का चुनाव है : राज बब्बर फोटो : 15 (सभा को संबोधित करते कांग्रेसी नेता राज बब्बर)महागंठबंधन के सर्मथन में फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने मांगा वोटप्रतिनिधि, सिकंदरा यह चुनाव किसी पार्टी की जीत या हार का चुनाव नहीं है और ना ही लालू या नीतीश के प्रतिष्ठा का चुनाव है. बल्कि बिहार के इज्जत, सम्मान और अस्मिता का चुनाव है. इस चुनाव में कुछ बाहरी लोग बिहार के भाग्य का फैसला करना चाहते हैं. लेकिन आपसबों को यह तय करना है कि बिहार के भाग्य के फैसला बाहरी लोग करेंगे या बिहार के लोग. उक्त बातें पूर्व कांग्रेसी सांसद सह फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने शुक्रवार को सिकंदरा स्थित श्री कृष्ण उच्च विद्यालय के मैदान में कांग्रेसी प्रत्याशी सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते कही. उन्होंने कहा कि इनलोगों ने लोकसभा चुनाव में महंगाई कम करने,नौजवानों को रोजगार देने तथा विदेशों में जमा काला धन को वापस लाकर प्रत्येक परिवार को 15-15 लाख रूपया देने का झांसा देकर वोट हासिल कर लिया. लेकिन मोदी के शासन में ना तो नौजवानों को रोजगार मिला और ना ही काला धन वापस आ पाया है. महंगाई का आलम यह है कि लोग प्याज और दाल खाने को तरस रहे है. अब एक बार फिर से ये लोग इस चुनाव में छात्रों को लैपटॉप व स्कूटी देने का झांसा देकर ठगने आ गये है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा झूठा वायदे का चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है. जनता इनकी असलियत जान चुकी है और लोगों को इनसे सावधान रहने की जरूर है. मोदी के राज में पूरे देश में किसानों की हालत खराब है. केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद अकेले राजस्थान में अब तक 62 किसानों ने आत्म हत्या कर ली है. लेकिन एक भी लोग उनके परिवार के आंसू पोछने नहीं आया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोेक चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में महागठबंधन गरीबों की सरकार बनाने की कोशिश कर रही है और जिस तरीके से समाज के सभी तबकों को समर्थन मिल रहा है. उससे लगता है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बननी तय है. सभा को हरियाना के पूर्व मंत्री सह लालू यादव के समधी अजय यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवी कुमारी, मो खालिद बेग,जदयू प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण कुमार,जदयू नेता सुरेश महतो, रामविलास यादव,शशिभूषण प्रसाद,बाबूलाल यादव, अरमानुल हक समेत दर्जनों नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें