मतदाता पहचान पत्र के अलावे 11 वैकल्पिक दस्तावेज से करें मतदान
जमुई : विधानसभा क्षेत्र, 242 झाझा विधानसभा क्षेत्र व 243 चकाई विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है.... उक्त बातों की जानकारी जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डा. कौशल किशोर ने दी. जिलाधिकारी श्री किशोर ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान […]
जमुई : विधानसभा क्षेत्र, 242 झाझा विधानसभा क्षेत्र व 243 चकाई विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है.
उक्त बातों की जानकारी जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डा. कौशल किशोर ने दी. जिलाधिकारी श्री किशोर ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को लगाया जायेगा.
लोग मतदाता पहचान पत्र के अलावे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य या केंद्र सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कार्यरत कर्मियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र,बैंक या डाक घर द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड,
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज व निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटो मतदाता परची के आधार पर वोट कर सकेंगे.
