इवीएम वितरण केंद्र पर मतदान कर्मियों की भीड़
जमुई : स्थानीय केकेएम कॉलेज में जिला प्रशासन द्वारा सिकंदरा,जमुई,झाझा व चकाई विधानसभा क्षेत्र में 12 अक्तूबर को होने वाले चुनाव को लेकर बनाये गये इवीएम वितरण केंद्र पर मतदान कर्मियों और पुलिस कर्मियों की भारी भीड़ देखी गयी.... पुलिस कर्मी और मतदान कर्मी इवीएम वितरण केंद्र के समक्ष लगाये गये पंडाल में बैठ कर […]
जमुई : स्थानीय केकेएम कॉलेज में जिला प्रशासन द्वारा सिकंदरा,जमुई,झाझा व चकाई विधानसभा क्षेत्र में 12 अक्तूबर को होने वाले चुनाव को लेकर बनाये गये इवीएम वितरण केंद्र पर मतदान कर्मियों और पुलिस कर्मियों की भारी भीड़ देखी गयी.
पुलिस कर्मी और मतदान कर्मी इवीएम वितरण केंद्र के समक्ष लगाये गये पंडाल में बैठ कर अपनी पारी का इंतजार करते दिखे. इस दौरान पुलिस अधीक्षक जयंतकांत सुरक्षा बल के जवानों के साथ इवीएम वितरण केंद्र का जायजा लेते दिखे और वे झाझा, चकाई आदि जाने वाले मतदान कर्मियों से यथाशीघ्र मतदान केंद्र की ओर कूच करने का अनुरोध करते दिखे.
कई मतदान कर्मी तो छोटे-छोट वाहनों पर पुलिस कर्मियों के साथ सवार होकर मतदान केंद्र की ओर जाते दिखे.हालांकि कई मतदान कर्मियों ने बताया कि इवीएम मिल जाने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा वाहन उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण हमलोग काफी परेशानी महसूस कर रहे है. विगत 2-3 घंटे से इंतजार कर रहे हैं.
कुछ मतदान कर्मियों ने बताया कि हमलोगों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया है. जिससे हमलोग काफी परेशानी महसूस कर रहे है. हमारे परिजनों द्वारा बार-बार हमलोगों को फोन करके मतदान के दौरान संयम रखने और अपने विवेक से काम लेने के लिए कहा जा रहा है. हमलोग शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए अभी से ही चिंतित हैं.
