लगाया हत्या करने का आरोप

लगाया हत्या करने का आरोप खैरा : थाना क्षेत्र के कु रबाटांड निवासी वसंती देवी पति मदन सिंह ने गांव के 6 लोगों द्वारा मारपीट करने को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वसंती देवी ने बतायी की बीते नो अक्टूबर की सुबह गांव के अजय सिंह, तारनी सिंह, गड्डू सिंह, विनय सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 6:48 PM

लगाया हत्या करने का आरोप

खैरा : थाना क्षेत्र के कु रबाटांड निवासी वसंती देवी पति मदन सिंह ने गांव के 6 लोगों द्वारा मारपीट करने को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

वसंती देवी ने बतायी की बीते नो अक्टूबर की सुबह गांव के अजय सिंह, तारनी सिंह, गड्डू सिंह, विनय सिंह ने मेरे घर पर आ कर गाली गलौज करते हुए घर में रही मेरी गर्भवती पोतोहु के साथ मारपीट किया.

मारपीट के उपरांत मेरी पोतोहु के पेट में दर्द होना शुरू हो गया. मेरे पोतोहु द्वारा किये गये हो-हल्ला की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को आते देख वे लोग भाग निकला. उपरोक्त लोगों के भागने के उपरांत दर्द से कराहती अपनी पोतोहु को अस्पताल ले गयी. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version