profilePicture

आदर्श मतदान केंद्रों पर की गयी है विशेष व्यवस्था

जमुई : सभी 24 आदर्श मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधा की व्यवस्था की गयी है. मतदान को लेकर टेंट लगा कर उसे फूलों से सजाया गया है तथा द्वार पर स्वागतम लिखा गया है और गेट के पास रंगोली भी बनायी गयी है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 6:48 PM

जमुई : सभी 24 आदर्श मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधा की व्यवस्था की गयी है. मतदान को लेकर टेंट लगा कर उसे फूलों से सजाया गया है तथा द्वार पर स्वागतम लिखा गया है और गेट के पास रंगोली भी बनायी गयी है.

गेट से लेकर मतदान केंद्र तक रेड कारपेट बिछाया गया है और टेंट में प्रतिक्षा कक्ष भी बनाया गया है तथा पंखा की भी व्यवस्था की गयी है. उक्त बातों की जानकारी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मोद नारायण झा ने दी.

उन्होंने बताया कि मतदान करने के लिए आने वाले महिला व पुरूषों के लिए अलग-अलग कतार के साथ-साथ 25-25 कुर्सी की व्यवस्था भी बैठने के लिए की गयी है.

मत देने वाले महिला व पुरूष मतदाताओं के स्वागत हेतु अलग-अलग कर्मी की प्रतिनियुक्ति किया गया है और प्रथम मत देने वाले महिला व पुरूष द्वारा मतदान केंद्र पर एक-एक पौधा लगाया जायेगा. मतदाताओं के संख्या के हिसाब से प्रशस्ति पत्र व टॉफी की गयी है.

सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंबा, मध्य विद्यालय इस्लाम नगर(पूर्वी भाग), कन्या मध्य विद्यालय सिकंदरा (उत्तरी भाग), कन्या मध्य विद्यालय सिकंदरा(दक्षिणी भाग), उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुरघोष तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय घनवेरिया (दायां भाग) को आदर्श मतदान केंद्र घोषित किया गया है.

जमुई विधानसभा क्षेत्र में उच्च विद्यालय जमुई (पूर्वी भाग), उच्च विद्यालय जमुई (पश्चिमी भाग), उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलयपुर(उत्तरी भाग), मध्य विद्यालय गुगुलडीह व उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंगारपुर, झाझा विधानसभा क्षेत्र में आदर्श मध्य विद्यालय मटिया (पूर्वी भाग), राजकीय बुनियादी विद्यालय जिनहारा(उत्तरी व दक्षिणी भाग),

अंचल कार्यालय गिद्धौर (पूर्वी व पश्चिमी भाग), पूर्व रेलवे मध्य विद्यालय झाझा(उत्तरी भाग), नया प्राथमिक विद्यालय अंबेदकर नगर को आदर्श मतदान केंद्र घोषित किया गया है. वहीं चकाई विधानसभा क्षेत्र में राजकीय संपोषित उच्च विद्यालय सोनो (दक्षिणी भाग),

मध्य विद्यालय बटिया, मध्य विद्यालय केवाल (उत्तरी भाग), मध्य विद्यालय कोराने तथा मध्य विद्यालय सरौन (पूर्वी भाग) को भी आदर्श मतदान केंद्र घोषित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version