प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय वश्विवद्यिालय भवन का उद्घाटन 13 को

प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भवन का उद्घाटन 13 को मेदनीचौकी : मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आशा हीरो बाइक शो रूम के समीप प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भवन का उद्घाटन राजयोगिनी रानी दीदी द्वारा समारोह पूर्वक किया जायेगा. आश्रम के इस निजी भवन का नाम लाइट हाउस रखा गया है. इसकी सूचना देते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 6:48 PM

प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भवन का उद्घाटन 13 को

मेदनीचौकी : मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आशा हीरो बाइक शो रूम के समीप प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भवन का उद्घाटन राजयोगिनी रानी दीदी द्वारा समारोह पूर्वक किया जायेगा.

आश्रम के इस निजी भवन का नाम लाइट हाउस रखा गया है. इसकी सूचना देते हुए शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्रवण अग्रवाल ने बताया कि प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सूर्यगढ़ा में पिछले तीन साल से संचालित किया जा रहा है.

मतदान की तैयारी पूरी सूर्यगढ़ा. प्रखंड के 188 मतदान केंद्रों पर 12 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

इस बाबत रविवार को सभी प्रतिनियुक्त को मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र भेजा गया.आदर्श मतदान केंद्र पर ट्राइसाइकिल की व्यवस्था सूर्यगढ़ा. प्रखंड के तीन आदर्श मतदान केंद्रों पर ट्राय साइकिल की व्यवस्था की गयी है.

अंचलाधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि मतदान केंद्र संख्या 206 मध्य विद्यालय रामपुर उत्तरी भाग, मतदान केंद्र संख्या 40 उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतनुपुर तथा मतदान केंद्र संख्या 50 मध्य विद्यालय मानुचक पर एक-एक ट्राइसाइकिल की व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version