प्रकाशनार्थ प्रसारनार्थ प्रेस वक्तव्य

प्रकाशनार्थ प्रसारनार्थ प्रेस वक्तव्य जमुई . चकाई के निर्दलीय प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक सुमित कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आम जनता मतदाता मालिकों के पास एक बार फिर मौका आया है निर्णय करने का. इस महत्वपूर्ण अवसर को यूं ही न जाने दें. कल मतदान केन्द्र पर पहुंचे और चकाई के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 6:48 PM

प्रकाशनार्थ प्रसारनार्थ प्रेस वक्तव्य जमुई . चकाई के निर्दलीय प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक सुमित कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आम जनता मतदाता मालिकों के पास एक बार फिर मौका आया है निर्णय करने का. इस महत्वपूर्ण अवसर को यूं ही न जाने दें. कल मतदान केन्द्र पर पहुंचे और चकाई के विकास के लिए मतदान करें. विकसित, समृद्ध सशक्त चकाई निर्माण के लिए मतदान करें. कहते हैं ना कि अगर आप अपनी तकदीर बदलना चाहते हैं तो उसकी शुरूआत आपको ही करनी होगी. कल लिया गया एक फैसला आपके पांच सालों की तकदीर बदल देगा. इसलिए कल मतदान अवश्य करें.सबसे उनकी अपील है कि इस बार बढ़-चढ़कर इस चुनाव-पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. कोशिश करनी है कि चकाई में सौ फीसदी मतदान का एक नया रिकर्ड बने ताकि पूरा बिहार इससे प्रेरणा ले. बिहार की जनता ने 2010 के विधानसभा चुनाव में 53 प्रतिशत मतदान किया था. लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में पिछले सारे रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर एक नया कीर्तिमान बनाना है. कल का दिन बहुत ही पवित्र दिन है. लोकतंत्र के मंदिर का दीया जलाये रखने के लिए आप सबको आगे आना ही होगा. ध्यान रहे कि कोई भी मतदान से न चूके. अपने आस-पड़ोस, नाते-रिश्तेदारों एवं अन्य को अपना मत डालने के लिए प्रोत्साहित करें और लोकतंत्र के इस पर्व में अपना योगदान दें.

Next Article

Exit mobile version