बिना नंबर के स्कॉरपियो हुए जब्त

बिना नंबर के स्कॉरपियो हुए जब्त लक्ष्मीपुर . थाना क्षेत्र के बंगरडीह स्कूल उच्च विद्यालय के समीप पुलिस प्रेक्षक महेंद्र सिंह पुनीया के नेतृत्व में पुलिस बल बिना नंबर के भाजपा चुनावी एक स्कॉरपियो गाड़ी जब्त कर लिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी देवानंद पासवान ने बताया कि उक्त वाहन बिना अनुमति के चुनावी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 7:35 PM

बिना नंबर के स्कॉरपियो हुए जब्त लक्ष्मीपुर . थाना क्षेत्र के बंगरडीह स्कूल उच्च विद्यालय के समीप पुलिस प्रेक्षक महेंद्र सिंह पुनीया के नेतृत्व में पुलिस बल बिना नंबर के भाजपा चुनावी एक स्कॉरपियो गाड़ी जब्त कर लिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी देवानंद पासवान ने बताया कि उक्त वाहन बिना अनुमति के चुनावी कार्य के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था. जिस पर लदा कुछ मतदाता सूची बरामद की गयी है. आगे उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अभिकर्ता संजय कुमार यादव,वाहन चालक अशोक कुमार यादव सहित चार लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज की ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version