9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखीसराय में मतदान संपन्न

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखीसराय में मतदान संपन्न सूर्यगढ़ा व लखीसराय : विधानसभा सीटों के लिए डाले गये वोटरहटपुर में लोगों ने सड़क नहीं बनाने को लेकर किया वोट का बहिष्कारकई जगहों पर इवीएम में खराबी आने की वजह से देर से शुरू हुआ मतदानमवि सिंगारपुर में शिक्षक की पिटाई, जवानों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट […]

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखीसराय में मतदान संपन्न सूर्यगढ़ा व

लखीसराय : विधानसभा सीटों के लिए डाले गये वोटरहटपुर में लोगों ने सड़क नहीं बनाने को लेकर किया वोट का बहिष्कारकई जगहों पर इवीएम में खराबी आने की वजह से देर से शुरू हुआ मतदानमवि सिंगारपुर में शिक्षक की पिटाई,

जवानों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट से की बदसलूकीकेंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व आज तक चैनल के दो पत्रकारों पर दर्ज की गयी प्राथमिकीबूथों से गोपनीय तसवीरों के लाइव चलाने को लेकर दर्ज किया गया मामला लखीसराय जिले के दो विधानसभा क्षेत्र में चाक-चौबंंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सोमवार को मतदान किया गया.

सभी बूथों पर सीपीएमएफ जवानों की तैनाती की गयी थी. बाइक द्वारा भी अर्द्धसैनिक बल के जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे. नक्सल प्रभावित सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और अपराह्न 3 बजे तक चला.

वहीं लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक संपन्न हुआ. राहटपुर में किया वोट बहिष्कारसूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के पिपरिया प्रखंड अंतर्गत राहटपुर गांव में सड़क नहीं,

तो वोट नहीं का नारा देते हुए वोट का बहिष्कार किया. यहां कुल 1400 मतदाता हैं. कुछ जगहों पर इवीएम में खराबी की वजह से मतदान बिलंब से शुरू हुआ. सूर्यगढ़ा प्रखंड मुख्यालय में मध्य वि जकड़पुरा जगदीशपुर स्थित बूथ संख्या 51 में इबीएम मशीन में खराबी की वजह से मतदान 45 मिनट बाद 7.45 बजे से शुरू हो पाया पीठासीन पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय बीडीओ को सूचना देने के पश्चात दूसरा इवीएम मशीन बदलकर मतदान शुरू हो पाया. सुबह 6.30 बजे से यहां मतदाताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी.

कई जगह देर से शुरू हुआ मतदानपब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा स्थित बूथ संख्या 60 में इवीएम में खराबी के कारण मतदान 5 मिनट विलंब से शुरू हुआ. चानन प्रखंड के जानकी डीह दक्षिण भाग स्थित मतदान केंद्र संख्या 271 में इवीएम में खराबी की वजह से मतदान एक घंटा विलंब से शुरू हुआ.

लखीसराय में बूथ संख्या 145 में ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान 15 मिनट देर से शुरू हुआ. धर्मरायचक स्थित बूथ संख्या 134 पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण अपराह्न एक बजे आधा घंटा मतदान बाधित रहा. सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय सिंगारपुर स्थित बूथ नंबर 195 में बीएलओ द्वारा उपलब्ध मतदाता परची पर वोट डालने की कोशिश कर रहे शिक्षक कृष्णनंदन सिंह की अर्द्धसैनिक बलों ने पिटाई कर दी.

बाद में सुरक्षा बलों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ भी बदसलूकी की. गिरिराज सिंह पर आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकीइधर बड़हिया के बीएनएम कॉलेज के समीप मध्य वि नंवर 2 में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा मतदान के क्रम में नेशनल चैनल को लाइव साक्षात्कार देने एवं आज तक के दो पत्रकार पर केंद्रीय मंत्री की वोटिंग की गोपनीय तसवीर चैनल पर चलाने को लेकर बड़हिया थाना कांड संख्या 192/15, 193/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.

बड़हिया के आदर्श लक्ष्मीपुर मध्य वि स्थित बूथ संख्या 88 में पिछड़ी जाति के मतदाता ने पीठासीन पदाधिकारी पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया. यहां भी 30 मिनट मतदान बाधित रहा रामगढ़ चौक प्रखंड का बूथ संख्या 242 गरसंडा में एक दल के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने पर विरोधी द्वारा मतदान को बाधित करने का प्रयास किया गया. इसके बाद सुरक्षा बलों की सख्ती के बाद मतदान शांतिपूर्वक हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें