आदर्श मतदान केंद्रों पर दिखी विशेष व्यवस्था
आदर्श मतदान केंद्रों पर दिखी विशेष व्यवस्था जमुई : 241 जमुई विधानसभा क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान हो रहे मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पांच आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए मतदाताओं की बैठने के लिए पंडाल लगाया गया था और कुर्सी,टेबुल की भी व्यवस्था की […]
आदर्श मतदान केंद्रों पर दिखी विशेष व्यवस्था जमुई : 241 जमुई विधानसभा क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान हो रहे मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पांच आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए मतदाताओं की बैठने के लिए पंडाल लगाया गया था और कुर्सी,टेबुल की भी व्यवस्था की गयी थी. साथ ही पूरे पंडाल को फूल माला से सजाया गया था और पीने के लिए पानी की भी व्यवस्था की गयी थी. कारपेट भी बिछाया गया था और प्रतीक्षा कक्ष भी बनाया गया था. विदित हो कि मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई (पूर्वी भाग),प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई (पश्चिमी भाग),उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलयपुर (उत्तरी भाग),मध्य विद्यालय गुगुलडीह तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंगारपुर को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में घोषित किया था.
