अमौर से दो और बायसी में एक ने भरा परचा
अमौर से दो और बायसी में एक ने भरा परचा बायसीत्रनामांकन के चौथे दिन सोमवार को अमौर (56) विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.जबकि बायसी से एक उम्मीदवार ने नामांकन परचा भरा.अमौर से कांग्रेस प्रत्याशी सिरसी निवासी अब्दुल जलील मस्तान एवं निर्दलीय प्रत्याशी छतरभोग निवासी मो मजरूल बारी ने नामांकन दाखिल किया. […]
अमौर से दो और बायसी में एक ने भरा परचा बायसीत्रनामांकन के चौथे दिन सोमवार को अमौर (56) विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.जबकि बायसी से एक उम्मीदवार ने नामांकन परचा भरा.अमौर से कांग्रेस प्रत्याशी सिरसी निवासी अब्दुल जलील मस्तान एवं निर्दलीय प्रत्याशी छतरभोग निवासी मो मजरूल बारी ने नामांकन दाखिल किया. प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर मनोज कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल किया.वही बायसी विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा प्रत्याशी डगरूआ प्रखंड के हर्राही निवासी अजीजुर रहमान ने नामांकन परचा भरा.उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल किया.नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय में काफी चहल पहल रही.वही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये थे.दंडाधिकारी, पुलिस कर्मी व तैनात वीडियोग्राफर कार्यालय परिसर की प्रत्येक गतिविधि पर पैनी निगाह बनाये हुए थे.फोटो: 12 पूर्णिया 17, 18, 19परिचय :17- मो जलील मस्तान 18- मो मजरूल बारी 19- मो अजीजुर रहमान