केमस्टिस व ड्रगस्टिस एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर रखा अपनी दुकान बंद
केमिस्टस व ड्रगिस्टस एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर रखा अपनी दुकान बंद फोटो : 1(बंद पड़ी दवा दुकान)दवाई दुकानों को रखा बंद , निकाला जुलूस प्रतिनिधि, जमुई ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस के आह्वान पर जिला केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस सदस्यों ने अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को अपने […]
केमिस्टस व ड्रगिस्टस एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर रखा अपनी दुकान बंद फोटो : 1(बंद पड़ी दवा दुकान)दवाई दुकानों को रखा बंद , निकाला जुलूस प्रतिनिधि, जमुई ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस के आह्वान पर जिला केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस सदस्यों ने अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को अपने दुकानों को बंद रखा. इसे लेकर एसोसिएशन के सदस्य शहर की सड़क पर जुलूस निकाला तथा एक दिवसीय धरना भी दिया. जानकारी देते हुए एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार और सचिव राजेश कुमार केशरी ने बताया कि सरकार के द्वारा ऑन लाईन फारमेसी का विचार किया जा रहा है, जो किसी भी दृष्णिकोण से सही नहीं है. क्योंकि इससे युवाओं की नशे की लत बढ़ जायेगी. मरीजों के स्वास्थ्य और दवा के गुणवत्ता से भी खिलवाड़ होने की संभावना है. हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन रक्षक दवाओं का कमी हो जायेगी. इससे कहीं ना कहीं आठ लाख केमिस्ट और चालीस लाख कर्मचारी भी प्रभावित होगा. मौके पर सदस्यों ने कहा कि सरकार फर्मासिस्ट की समस्या का भी अविलंब निदान करे. सदस्यों ने कहा कि इन्हीं सारे मांगों को लेकर देशव्यापी बंद का आह्वान किया गया है. बंद के समर्थन में सभी थोक व खुदरा दवा विक्रेताओं ने अपनी-अपनी दुकाने बंद रखा है. मौके पर दवा बिके्रताओं ने कहा कि दवा दुकान बंद रहने से बीमार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.