वेतन नर्धिारण को लेकर संकुल समन्वयकों की हुई बैठक
वेतन निर्धारण को लेकर संकुल समन्वयकों की हुई बैठक सोनो. जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण को लेकर बुधवार को स्थानीय बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रमाशंकर साह की उपस्थिति में एक दिवसीय कार्यशाला किया गया. कार्यशाला में प्रखंड के सभी 17 संकुल समन्वयको ने भाग लिया़ इस दौरान […]
वेतन निर्धारण को लेकर संकुल समन्वयकों की हुई बैठक सोनो. जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण को लेकर बुधवार को स्थानीय बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रमाशंकर साह की उपस्थिति में एक दिवसीय कार्यशाला किया गया. कार्यशाला में प्रखंड के सभी 17 संकुल समन्वयको ने भाग लिया़ इस दौरान सर्वप्रथम प्रखंड के नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण के लिए प्रखंड स्तरीय कमेटी का निर्धारण किया गया़ मौके पर वेतन निर्धारण के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी़ वेतन निर्धारण के कार्य को त्वरित स्तर पर पूर्ण करने के लिए संकुल साधन सेवी व कुशल शिक्षक-शिक्षिकाओं से सहयोग की भी अपील की गयी़ कार्यशाला में सभी शिक्षको को अपने अद्यतन पदस्थापना विवरणी, वेतन निर्धारण प्रपत्र व अद्यतन सेवा पुस्तिका संबंधित संकुल समनव्यक के पास शीघ्र देने को कहा गया. इसके लिए पदाधिकारी आगामी 15 अक्तूबर से बीआरसी में केम्प लगाकर समन्वयक शिक्षको से उपरोक्त वर्णित कागजात लेने का निर्देश दिया.साथ ही बताया कि जमा प्रपत्रों के आधार पर विभाग द्वारा आदेशित वेतन को निर्धारित कर दिया जायेगा़
