मट्टिी में दबने से सास-बहू की मौत
मिट्टी में दबने से सास-बहू की मौतजगमनिया धरमपुर नदी के पास की घटनादोनों महिलाएं बकशीला की थीं रहनेवालीप्रतिनिधि, चकाई (जमुई)प्रखंड क्षेत्र के जगमनिया धरमपुर नदी के पास मंगलवार देर शाम मिट्टी के नीचे दबने से बकशीला निवासी दो महिला की मौत हो गयी. मृतक दोनों महिला दुर्गा पूजा व दीपावली पर्व को लेकर घर की […]
मिट्टी में दबने से सास-बहू की मौतजगमनिया धरमपुर नदी के पास की घटनादोनों महिलाएं बकशीला की थीं रहनेवालीप्रतिनिधि, चकाई (जमुई)प्रखंड क्षेत्र के जगमनिया धरमपुर नदी के पास मंगलवार देर शाम मिट्टी के नीचे दबने से बकशीला निवासी दो महिला की मौत हो गयी. मृतक दोनों महिला दुर्गा पूजा व दीपावली पर्व को लेकर घर की लिपाई-पोताई करने के लिए दुधिया मिट्टी लाने गयी थी. मृतक महिला की शिनाख्त सास और बहू के रूप में की गयी. दुधिया मिट्टी लाने गयीं थी दोनोंथाना क्षेत्र के बकसिला टोला नैयाडीह निवासी नाथो यादव की पत्नी जहरी देवी और बहू ललिता देवी दुधिया मिट्टी लाने के लिए घर से जगमनिया धर्मपुर गांव के बीच स्थित पुलिया के पास गयीं थी. दोनों महिला सुरंग में घुसकर मिट्टी निकालने का प्रयास कर रही थी. तभी मिट्टी का धंसान ऊपर से गिर पड़ा और सास और बहू की मौत दब कर हो गयी. लोगों के निकालने के पूर्व तोड़ दिया था दमघटना के दौरान कुछ दूरी पर रहे चरवाहा की नजर उन पर पड़ी तो वे लोग हो हल्ला करते हुए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. हो हल्ला सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में दोनों को निकलाने का प्रयास किया. लोगों द्वारा दोनों को बाहर निकलाने के पूर्व ही दोनों महिला ने दम तोड़ दिया था. घटना के बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गयी है.