ट्रक मोटर साइकल दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

ट्रक मोटर साइकल दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल फोटो 3 (घटनास्थल पर उपस्थित लोग)सिमुलतला . चकाई- सिमुलतला मुख्य मार्ग के घोटारी जंगल में बुधवार दोपहर एक ट्रक के चपेट में आने से मोटरसाइकल सवार एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि मोटरसाइकिल पर दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 7:17 PM

ट्रक मोटर साइकल दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल फोटो 3 (घटनास्थल पर उपस्थित लोग)सिमुलतला . चकाई- सिमुलतला मुख्य मार्ग के घोटारी जंगल में बुधवार दोपहर एक ट्रक के चपेट में आने से मोटरसाइकल सवार एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि मोटरसाइकिल पर दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को लेकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसर सिमुलतला थाना क्षेत्र के चरैया निवासी गुलाबी यादव का 25 वर्षीय पुत्र मनोज यादव तथा उसी गांव का रामचंद्र यादव का 28 वर्षीय पुत्र अंग्रेज यादव बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजे मोटर साइकल पर सवार होकर सिमुलतला से बिराजपुर की तरफ जा रहा था. तभी रास्ते में घोंटारी जंगल के बीचो बीच विपरित दिशा से आ रही एक गैस सिलिंडर से लदा अनियंत्रित ट्रक वाहन के चपेट में आ गया. घटना में मनोज यादव की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि अंग्रेज यादव बुरी तरह से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष नवनीश कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया. वहीं घायल युवक को आनन-फानन में इलाज को लेकर डाॅक्टर के पास पहुंचवाया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि घटना में शामिल ट्रक वाहन को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version