सड़क दुर्घटना में बच्चा घायल
चकाई : चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग पर चकाई थानार्न्तगत बुधुवा बथान के समीप एक बाइक की चपेट में आने से आशीष कुमार नामक पांच वर्षीय बालक घायल हो गया. घायल बच्चा बुधुवा बथान निवासी राधो यादव का पुत्र बताया जाता है. उसका इलाज चकाई रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि […]
चकाई : चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग पर चकाई थानार्न्तगत बुधुवा बथान के समीप एक बाइक की चपेट में आने से आशीष कुमार नामक पांच वर्षीय बालक घायल हो गया. घायल बच्चा बुधुवा बथान निवासी राधो यादव का पुत्र बताया जाता है. उसका इलाज चकाई रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के उपरांत बाईक चालक वाहन ले कर फरार हो गया.