सैयद अहमद खां का जन्म दिन मनाया गया
सैयद अहमद खां का जन्म दिन मनाया गया जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के महिसौड़ी मुहल्ला स्थित अल फलाह पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सर सैयद अहमद खां का जन्म दिन समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डाॅ फतेह आजम रिजवी ने कहा कि हमें अपने महान पुरूषों की जीवनी से सीख लेना […]
सैयद अहमद खां का जन्म दिन मनाया गया जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के महिसौड़ी मुहल्ला स्थित अल फलाह पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सर सैयद अहमद खां का जन्म दिन समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डाॅ फतेह आजम रिजवी ने कहा कि हमें अपने महान पुरूषों की जीवनी से सीख लेना चाहिए.जिन्होने अपने जीवन को त्याग कर देश, समाज और लोगों की भलाई का काम किया. प्राचार्य मो नौशाद अख्तर ने कहा कि जब उन्होंने अंगेरजी शिक्षा पर जोर दिया तो मुस्लिम समाज में ही उन्होंने ढेर सार विरोध का सामना किया. लेकिन उस परिस्थिति को भी नजर अंदाज करते हुये छात्र छात्राओं के लिए एक विद्यालय की स्थापना किया जो आगे चलकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यायल के रूप में विश्वविख्यात हुआ और इसकी रोशनी में देश विदेश तथा सभी धर्मो के लोग लाभान्वित हो रहे हैं. इस अवसर पर मो नसीम, विनोद कुमार, संजीव कुमार, मो ताजउद्दीन, मो इरसाद, बच्चन कुमार, लक्ष्मी सिन्हा, कायनात प्रवीण आदि मौजूद थे