पीएम मोदी की हुई हार : प्रेम कुमार सन्हिा

पीएम मोदी की हुई हार : प्रेम कुमार सिन्हालखीसराय. शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रेम कुमार सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग कानून को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया. जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 6:52 PM

पीएम मोदी की हुई हार : प्रेम कुमार सिन्हालखीसराय. शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रेम कुमार सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग कानून को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया. जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोर्ट ने पूर्व के कोलेजियम प्रणाली को ही बरकरार रखा. इससे यह स्पष्ट होता है कि नरेंद्र मोदी के द्वारा योजना आयोग का नाम बदल कर नीति आयोग बनाने के पीछे उनका मुख्य उद्देश्य यह था कि भारत के संविधान को तोड़ मरोड़ कर आरएसएस की जो नीति होगी वही नीति बना कर केंद्र सरकार अपनी नीति बना कर काम करती. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के एक निर्णय से मोदी सरकार बैकफुट पर आ गयी है. उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव के प्रथम व दूसरे चरण के मतदान संपन्न होने के साथ ही श्री मोदी नीतीश की प्रशंसा करने लगे हैं तथा लालू व कांग्रेस पर प्रहार करने लगे. इससे स्पष्ट होता है कि पीएम श्री मोदी अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं.जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष करेंगे चुनाव प्रचारलखीसराय. मोकामा विधानसभा सीट से जदयू के उम्मीदवार नीरज कुमार के पक्ष में जिला जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अपने सहयोगियों के साथ चुनाव प्रचार करेंगे. यह जानकारी श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव सूबेलाल पासवान ने दी. इस बाबत श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बिंदेश्वरी सिंह के द्वारा प्रत्याशी श्री कुमार जानकारी को दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि श्री सिंह अपने 20 साथियों के साथ चुनाव प्रचार करने मोकामा जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version