पश्चिम बंगाल की पुलिस ने आरोपी के पिता को किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल की पुलिस ने आरोपी के पिता को किया गिरफ्तार झाझा . पश्चिम बंगाल की पुलिस ने झाझा पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव से आरोपी चंदन रविदास के नहीं मिलने पर उसके पिता सीताराम रविदास को अपने साथ बंगाल लेते गयी. गिरफ्तारी के संबंध में पश्चिम बंगाल पुलिस ने बतायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 7:23 PM

पश्चिम बंगाल की पुलिस ने आरोपी के पिता को किया गिरफ्तार झाझा . पश्चिम बंगाल की पुलिस ने झाझा पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव से आरोपी चंदन रविदास के नहीं मिलने पर उसके पिता सीताराम रविदास को अपने साथ बंगाल लेते गयी. गिरफ्तारी के संबंध में पश्चिम बंगाल पुलिस ने बतायी कि 17 सितंबर को पुर्त्तगाल की एक महिला का लैपटॉप, पासपोर्ट ,वीजा,मोबाइल के अलावे 28000 रुपया नकद की चोरी राजकीय रेल बेलूर थाना इलाके में चोरी कर ली गयी. जो कांड संख्या 24/15 के रूप में बेलूर रेल थाना में दर्ज है.मोबाइल लोकेशन के आधार पर झाझा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह निवासी सीताराम दास का पुत्र चंदन दास का नाम आया है. चंदन दास की फरारी की स्थिति में उसके पिता सीताराम दास को पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है. गिरफ्तार करने में बंगाल पुलिस के साथ झाझा एसआइ सैप के जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version