हत्या के विरोध में बंद रही दुकान
हत्या के विरोध में बंद रही दुकान सिकंदरा . बीते रात्रि हार्डवेयर व्यवसायी मदन मिस्त्री को अगवा कर हत्या कर दिये जाने विरोध में शनिवार को मिर्जागंज बाजार के व्यवसायियों ने अपनी दुकान को बंद रखा. बताते चलें कि लोसघानी निवासी मदन मिस्त्री मिर्जागंज बाजार में सन्नी हार्डवेयर की दुकान चलाता था. तथा अन्य दिनों […]
हत्या के विरोध में बंद रही दुकान सिकंदरा . बीते रात्रि हार्डवेयर व्यवसायी मदन मिस्त्री को अगवा कर हत्या कर दिये जाने विरोध में शनिवार को मिर्जागंज बाजार के व्यवसायियों ने अपनी दुकान को बंद रखा. बताते चलें कि लोसघानी निवासी मदन मिस्त्री मिर्जागंज बाजार में सन्नी हार्डवेयर की दुकान चलाता था. तथा अन्य दिनों की तरह शुक्रवार की शाम अपनी दुकान बंद कर घर जा रह था. तभी रास्ते में कुरहाडीह गांव के समीप पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने मदन को अगवा कर हत्या कर लाश को फेंक दिया था.ग्रामीणों की गुस्सा का शिकार हुआ नैनो कार सिकंदरा. मदन मिस्त्री के हत्या से आक्रोशित कुरहाडीह के ग्रामीणों ने एक नैनो कार पर अपना गुस्सा निकाला. बताते चलें कि मृतक मदन मिस्त्री के परिजन कैलाश महतो के भाई अवधेश महतो पर हत्या का आशंका व्यक्त कर रहे थे. मदन मिस्त्री की हत्या के बाद से अवधेश महतो अपने घर से फरार बताया जाता है.शनिवार को अवधेश महतो का साला अलीगंज निवासी राम विलास महतो कु रहाडीह गांव अपने नैनो कार से आ रहा था. इसी दौरान आकोशित लोगों की नजर उस पर पड़ी ओर लोग उग्र हो कर वाहन पर लाठी-डंडा से हमला बोल दिया.हालांकि इस दौरान रामविलास वाहन छोड़ कर भाग निकला. लेकिन आक्रोशित लोगों ने उक्त वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया.