पूर्व हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
पूर्व हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार झाझा(जमुई) . गुप्त सूचना के आधार पर झाझा पुलिस ने एक पूर्व हार्डकोर नक्सली को उसके घर से गिरफ्तार किया है. थाना क्षेत्र के ही धमना निवासी ललन यादव उर्फ लाला यादव की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार […]
पूर्व हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार झाझा(जमुई) . गुप्त सूचना के आधार पर झाझा पुलिस ने एक पूर्व हार्डकोर नक्सली को उसके घर से गिरफ्तार किया है. थाना क्षेत्र के ही धमना निवासी ललन यादव उर्फ लाला यादव की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार लाला यादव कई कांडों का नामजद अभियुक्त है.तथा वर्षों से फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि ललन यादव पूर्व में नक्सली जोनल कमांडर सुनील बैठा के साथ कार्य किया करता था.सहिया गांव के समीप एक नेता की चार पहिया वाहन को अगवा कर आग के हवाले करने को लेकर इसके उपर कांड संख्या 148/5 में झाझा थाना में मामला दर्ज है. इसके पूर्व गांव के ही सरगुन यादव की हत्या कांड में जेल जा चुका है. जेल से निकलने के ललन यादव गोवा जाकर काम करने लगा था.पुन: वर्ष 2013 में गांव आ गया तथा पूर्व नक्सली काली यादव,जगन्नाथ यादव के साथ मिलकर इन दिनों अपराधिक घटना को अंजाम देने लगा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक फरवरी 2013 को झाझा पुलिस ने बड़ी मात्रा में इसके घर से अवैध हथियार एवं नक्सली पर्चा बरामद किया था. ग्यारह मार्च 2004 को जुगड़ा जंगल में प्रवीण शर्मा नामक व्यक्ति की हत्या में भी शामिल था. एक वर्ष पूर्व टेटिया बंम्बर थाना क्षेत्र के जानकी यादव की हत्या मामले मे ललन नामजद है.