माता की भक्ति में ओत प्रोत है प्रखंड वासी
माता की भक्ति में ओत प्रोत है प्रखंड वासी दुर्गापाठ व आरती की ध्वनि से गुंजायमान है क्षेत्रफोटो 8(सोनो के मुख्य दुर्गा मंदिर में दुर्गापाठ सुनते भक्तजन)सोनो. प्रखंड में शारदीय नवरात्र के छठे दिन माता कात्यायनी की पूजा अर्चना पूरी श्रद्धा व भक्ति के साथ की गयी़ ज्यों ज्यों महाअष्टमी नजदीक आ रहा है लोग […]
माता की भक्ति में ओत प्रोत है प्रखंड वासी दुर्गापाठ व आरती की ध्वनि से गुंजायमान है क्षेत्रफोटो 8(सोनो के मुख्य दुर्गा मंदिर में दुर्गापाठ सुनते भक्तजन)सोनो. प्रखंड में शारदीय नवरात्र के छठे दिन माता कात्यायनी की पूजा अर्चना पूरी श्रद्धा व भक्ति के साथ की गयी़ ज्यों ज्यों महाअष्टमी नजदीक आ रहा है लोग भक्ति भावना से ओत प्रोत हो रहे है़ अधिकांश घरों में मां दुर्गा की पूजा हो रही है़ मंदिरों में भी लोग पहुंच कर दुर्गा पाठ का श्रवण कर रहे है़ खासकर सुबह व शाम की आरती के समय भक्तों की बड़ी भीड़ लग जाती है़ मंदिरों में हो रहे पाठ लाउडस्पीकर से गूंज रही है जिससे माहौल और भी अधिक भक्तिमय हो जा रहा है़ प्रखंड के अगहरा में माता कात्यायनी की पूजा के साथ ही भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया़ पैरा मटिहना, बोझायत, महेश्वरी सहित कई जगहों पर भव्य तरीके से पूजा हो रही है़ बड़े लोग जहां 9 दिनों का उपवास कर भक्ति में लीन है. वहीं बच्चे अष्टमी से दशमी तक लगने वाले मेला को लेकर उत्साहित है़