दुर्गा पूजा व मुर्हरम को लेकर शांति समिति की बैठक
दुर्गा पूजा व मुर्हरम को लेकर शांति समिति की बैठक चंद्रमंडीह . दुर्गा पूजा एंव मुर्हरम को लेकर चंद्रमंडीह थाना परिसर में रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन, थानाध्यक्ष अजीत कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति सदस्यों की बैठक की गयी़ बैठक में सर्व प्रथम मुर्हरम व दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था बनाये […]
दुर्गा पूजा व मुर्हरम को लेकर शांति समिति की बैठक चंद्रमंडीह . दुर्गा पूजा एंव मुर्हरम को लेकर चंद्रमंडीह थाना परिसर में रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन, थानाध्यक्ष अजीत कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति सदस्यों की बैठक की गयी़ बैठक में सर्व प्रथम मुर्हरम व दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी़ इस दौरान बीडीओ राजीव रंजन ने लोगों से आपसी सौहार्द माहौल में त्योहार मनाने की अपील किया़ उन्होंने आगे बताया कि शराबी तत्वों एंव असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी के लिए सीआरपीएफ के एक टुकड़ी भेज दी गयी है. जो धमनाडीह गांव में तैनात किया गया है़ इन दोनों पर्वों पर सीआरपीएफ के साथ-साथ स्थानीय पुलिस की पैनी नजर रहेगी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शरारती तत्वों पर विशेष चौकसी बरती जायेगी ताकि पर्वों में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नही हो सके़ साथ ही कहा कि चौबीस तारीख को मुर्हरम होने के कारण जिला प्रशासन के द्वारा हर हाल में तेईस अक्टूबर को ही दुर्गा विसर्जन करने का निर्देश अनुज्ञप्तिधारियों को दी गयी है. मौके पर तफाजूल अंसारी, मौलाना रज्जाक, खरीफ आलम, औंकार शरण पांडेय, मनोरंजन पांडेय, राजेन्द्र यादव, क्यूम अंसारी, राकेश कुमार सिंह, मकुन पांडेय, श्रीकांत सिंह, सर्वेश कुमार, रावनेश्वर दास, चेतलाल वर्मा, हरकिशोर पुजहर, सागीर आलम के अलावे अवर निरीक्षक चंद्रप्रकाश महतो, बबन प्रसाद सिंह सहायक अवर निरीक्षक कृष्णा प्रसाद सिंह, विद्यानंद सिंह, मोहन शर्मा, मौजूद थे़