हिंदु भी करते है मुर्हरम का पर्व

हिंदु भी करते है मुर्हरम का पर्वफोटो 7(संयुक्त फोटो भुदेव यादव व कालेश्वर राय)चंद्रमंडीह. थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में भुदेव यादव व बालकोड़ गांव में कालेश्वर राय मुर्हरम पर्व मनाते हैं. भुदेव यादव व कालेश्वर राय कहते है कि हमलोगों के यहां पूर्वजों से ही यह परंपरा चली आ रही है और हमलोग मिलजुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 6:47 PM

हिंदु भी करते है मुर्हरम का पर्वफोटो 7(संयुक्त फोटो भुदेव यादव व कालेश्वर राय)चंद्रमंडीह. थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में भुदेव यादव व बालकोड़ गांव में कालेश्वर राय मुर्हरम पर्व मनाते हैं. भुदेव यादव व कालेश्वर राय कहते है कि हमलोगों के यहां पूर्वजों से ही यह परंपरा चली आ रही है और हमलोग मिलजुल कर इस पर्व को घूम-धाम से मनाते है़ जब तजिया लेकर हमलोग भी सज-धजकर निकलते है तो मुसलमान भाई देखकर आश्चर्य चकित रह जाते है और हमारे साथ अपने तजियों को मिलाकर एक साथ मुर्हरम मनाते हैं. इससे लोगों में संदेश जाता है कि यहां के हिदु और मुसलमान भाईचारे और एकता का प्रतीक है़ इसलिए कहीं भी कुछ होता है लेकिन चकाई प्रखंड में हिंदु और मुसलमान की एकता को देखकर दंग रह जाते है़

Next Article

Exit mobile version