सड़क दुर्घटना में तीन घायल
सड़क दुर्घटना में तीन घायल खैरा. जमुई खैरा मुख्य मार्ग परियोजना हाई स्कूल के समीप सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसकी पहचान घनवेरिया निवासी महेश मोदी के पुत्र विटु कुमार एवं खैरा बाजार निवासी विवेक कुमार एवं अन्य एक की पहचान नहीं हो पायी.स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से उसे […]
सड़क दुर्घटना में तीन घायल खैरा. जमुई खैरा मुख्य मार्ग परियोजना हाई स्कूल के समीप सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसकी पहचान घनवेरिया निवासी महेश मोदी के पुत्र विटु कुमार एवं खैरा बाजार निवासी विवेक कुमार एवं अन्य एक की पहचान नहीं हो पायी.स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा लाया गया. चिकित्सक वेहतर ईलाज हेतु तीनों को जमुई सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामलों की छानबीन कर रही है.