जगह-जगह लगा है गंदगी का अंबार

जगह-जगह लगा है गंदगी का अंबार फोटो : 1(सड़क किनारे जमा कचरा)प्रतिनिधि, जमुई शहर में पूजा दुर्गा के अवसर पर भी विभिन्न जगहों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नगर प्रशासन के द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जबकि सफाई के नाम पर लाखों खर्च किया जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:41 PM

जगह-जगह लगा है गंदगी का अंबार फोटो : 1(सड़क किनारे जमा कचरा)प्रतिनिधि, जमुई शहर में पूजा दुर्गा के अवसर पर भी विभिन्न जगहों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नगर प्रशासन के द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जबकि सफाई के नाम पर लाखों खर्च किया जा रहा है. सफाई के लिए नगर परिषद के द्वारा प्राइवेट कर्मी भी बहाल कर रखा गया है. बावजूद इसके शहर की सफाई नहीं हो पा रहा है. इसमें नगर परिषद के हाथ पांव फुल रहे हैं. शहर के शास्त्री कॉलनी, महिसौड़ी, भुख्खड़ मुहल्ला, शिवनडीह, कल्याणपुर,हांसडीह,नारडीह आदि जगहों पर गंदगी का अंबार लगा रहता है. नगर परिषद कर्मी के द्वारा सफाई के नाम पर सिर्फ हवा दी जा रही है. बताते चलें कि शहर की सफाई के लिए नियमित व संविदा पर कुल 60 मजदूर कार्यरत हैं. सभी मजदूर कार्य करने को लेकर नित्य उपस्थिति भी बनाते है. लेकिन साफ-सफाई के नाम पर कुछ नहीं दिखता है. नगर परिषद क्षेत्र के मनीष कुमार,भरत मंडल,विजय कुमार,संजय केशरी,रवि ठाकुर,संजय केशरी,सिंटू कुमार,राजेश साह,रविंद्र साह,नरेश सिंह,रंजय कुमार,धनंजय कुमार आदि बताते हैं कि शहर में विभिन्न जगहों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है और सफाई के नाम पर लाखों खर्च हो रहा है. लोग बताते हैं कि इन मुहल्ला में कभी-कभार सफाई कर्मी आते है और झाडू देने के बाद कचरा को चौक चौराहों या सड़क किनारे फेंक देते हैं. जिससे भी काफी परेशानी उठाना पड़ता है. लोग बताते हैं कि सरकार द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान का भी कोई असर नहीं हुआ दिखता है. स्वच्छता अभियान इस पर्व में गंदगी को मुंह चिढ़ा रहा है. कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी इस बाबत पूछे जाने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर पूरे नगर के अलग-अलग वार्डों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. एक से दो दिनों के भीतर शहर के सभी मुहल्लों की साफ सफाई करा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version