मौलाना सैयद निजाम उद्दीन साहब का निधन पर शोक सभा
मौलाना सैयद निजाम उद्दीन साहब का निधन पर शोक सभा अलीगंज. इमारते सरिया के अमीर मौलाना हजरत निजाम उद्दीन का निधन पर अलीगंज प्रखंड के आढ़ा गांव में शोकसभा का आयोजन किया गया. मौके पर रहे समाजसेवी मो अनवर इकवाल ने शोक प्रकट करते हुए कहा की हजरत निजामउद्दीन मिल्लत के कायदेदार और दीन व […]
मौलाना सैयद निजाम उद्दीन साहब का निधन पर शोक सभा अलीगंज. इमारते सरिया के अमीर मौलाना हजरत निजाम उद्दीन का निधन पर अलीगंज प्रखंड के आढ़ा गांव में शोकसभा का आयोजन किया गया. मौके पर रहे समाजसेवी मो अनवर इकवाल ने शोक प्रकट करते हुए कहा की हजरत निजामउद्दीन मिल्लत के कायदेदार और दीन व सरियत की हिफाजतत् के अलमबरदार थे. उन्होंने अपने जिंदगी का बेहतर हिस्सा दिन व सरियत के हिफाजत में लगाया. निजाम साहब का जन्म 31 मार्च 1927 को गया जिला में हुआ था. उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए दरभंगा के इमदादिया में दाखिला लिया और लम्बी अवधि तक इमारते सरिया के नाजीम रहे. मौके पर दर्जनों लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया. मौलाना निजाम उद्दीन साहब कुछ दिन से बीमार चल रहे थे और अचानक उनकी निधन हो गया. उनके सुपुर्दे खाक में आढ़ा गांव से दर्जनों लोग पटना के फुलवारी शरीफ के हादी हरमैन कब्रीस्तान में सुपुर्द-ए खाक में शामिल हुए. शोक व्यक्त करने वालों में मुफ्ती अब्दुला, जहिद काजी एफताका, मो तनवीर साहब आढ़ा के इमाम खतीब जाबेद अनवर, मो बेलाल, मो मुम्ताज अलावे कई लोग उपस्थित थे.