रुपये दो वरना गांव छोड़ो

रुपये दो वरना गांव छोड़ो झाझा . थाना क्षेत्र के टहवा बलियाडीह की एक विधवा अबला ने गांव के लोगों पर गाली-गलौज,मारपीट व 3000 रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगायी है. इस बाबत महिला ने झाझा थाना में आवेदन देते हुए इंसाफ की गुहार थानाध्यक्ष से लगायी है. थाना में आवेदन देते हुए बतायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:41 PM

रुपये दो वरना गांव छोड़ो झाझा . थाना क्षेत्र के टहवा बलियाडीह की एक विधवा अबला ने गांव के लोगों पर गाली-गलौज,मारपीट व 3000 रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगायी है. इस बाबत महिला ने झाझा थाना में आवेदन देते हुए इंसाफ की गुहार थानाध्यक्ष से लगायी है. थाना में आवेदन देते हुए बतायी कि बीते 16 अक्तूबर की शाम को मो. सज्जाद के घर से बीड़ी मजदूरी कर 1500 रूपये लेकर आ रही थी. तभी घात लगाये गांव के ही मो मोख्तार, शमशाद खातून, अफसाना खातून, रूकसाना खातून समेत लोगों ने रास्ता रोक कर गली-गलौज करने लगा. जब गाली देने से मना किया तो मारपीट करने लगा और बोला कि यदि गांव में रहना है तो 3000 रुपया प्रत्येक महीना रंगदारी के रूप में देनी होगी. वरना अंजाम बुरा होगा. जाते-जाते वे लोग कान की बाली,हाथ की चार चुड़ी छीन लिया है. इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय ने बताया कि उक्त महिला द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है.