13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पट खुलते ही माई मुस्कैली

पट खुलते ही माई मुस्कैली सिकंदरा . नवरात्रा के आठवें दिन मंगलवार को शाम सिकंदरा मुख्य चौक स्थित जगदंबा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण व घंटे घडि़यालों की गुंज के बीच प्राण प्रतिष्ठा कर मां वैष्णवी दुर्गा का पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया. पट खुलते ही माता को देख भक्त भाव विभोर […]

पट खुलते ही माई मुस्कैली सिकंदरा . नवरात्रा के आठवें दिन मंगलवार को शाम सिकंदरा मुख्य चौक स्थित जगदंबा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण व घंटे घडि़यालों की गुंज के बीच प्राण प्रतिष्ठा कर मां वैष्णवी दुर्गा का पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया. पट खुलते ही माता को देख भक्त भाव विभोर हो उठे . इस दौरान माता के जयकारों व ढ़ोल मृदंग की आवाज से दसों दिशायें गुंजायमान हो उठी. मंगलवार सुबह से मां दुर्गा की पूजा अर्चना को लेकर जगदंबा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही थी. वहीं शाम ढ़लते ही रंगीन बल्बों की जगमग रोशनी से सुसज्जित माता का मंदिर अद्वितीय दृश्य उत्पन्न कर रहा था. प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व ढ़ोलक की थाप व गाजे बाजे के साथ माता वैष्णवी दुर्गा का बेलभरनी जुलूस निकाला गया. वहीं बेलभरनी जुलूस के बाद जगदंबा मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य ललन मिश्र के द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गयी. इस दौरान मंदिर प्रांगण में मौजूद महिलाओं माता के आगमन को लेकर मंगलगीत गा रही थी. वहीं विशेष पूजा के बाद मां वैष्णवी दुर्गा का पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें