डीआरएम ने किया पैनल भवन का निरीक्षण
डीआरएम ने किया पैनल भवन का निरीक्षण बरहट . पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन अंतर्गत दानापुर मंडल प्रबंधक आरके झा ने मंगलवार को जमुई रेलवे स्टेशन के पैनल भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पैनल भवन से जुड़ी जानकारी के बारे में अधिकारियों से विचार विमर्श किया और सभी पंजी का औचक निरीक्षण कर […]
डीआरएम ने किया पैनल भवन का निरीक्षण बरहट . पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन अंतर्गत दानापुर मंडल प्रबंधक आरके झा ने मंगलवार को जमुई रेलवे स्टेशन के पैनल भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पैनल भवन से जुड़ी जानकारी के बारे में अधिकारियों से विचार विमर्श किया और सभी पंजी का औचक निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिये. वहीं श्री झा ने रेलवे ट्रैक के किनारे स्थित नाला में व्याप्त गंदगी के बारे में भी पूछताछ की और भी कई जानकारी प्राप्त की. दौरान उन्हें रेलवे में कार्यरत कुली संघ की ओर से आई कार्ड और वर्दी नहीं मिलने के शिकायत की. इस अवसर पर एसएम रंजीत कुमार,पवन कुमार,सुमित वत्स,विनित कुमार,अजय कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.