नदी में डूबने से युवक की मौत
नदी में डूबने से युवक की मौत जमुई/ बरहटमलयपुर थाना क्षेत्र के चौहानगढ़ के समीप आंजन नदी में नहाने के दौरान मंगलवार को मलयपुर निवासी अजय कुमार सिंह के 20 वर्षीय पुत्र मयंक कुमार सिंह की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मयंक अपने दो चचेरे भाई बिट्टू व सौरभ के साथ आंजन नदी के […]
नदी में डूबने से युवक की मौत जमुई/ बरहटमलयपुर थाना क्षेत्र के चौहानगढ़ के समीप आंजन नदी में नहाने के दौरान मंगलवार को मलयपुर निवासी अजय कुमार सिंह के 20 वर्षीय पुत्र मयंक कुमार सिंह की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मयंक अपने दो चचेरे भाई बिट्टू व सौरभ के साथ आंजन नदी के धोबिया घाट पर मंगलवार को 10 बजे दिन में नहाने गया था और नदी में तीनों भाई एक साथ नदी में नहाने के लिए कूदा. इसके पश्चात तीनों पानी के अंदर ही डूबा रह गया. तब वहां पर मौजूद लोगों ने मछली मारने के लिए बंशी फेंका और किसी तरह सौरभ को निकाला. इसके पश्चात आसपास के लोगों ने हो-हल्ला कर बिट्टू और मयंक को भी निकाला. परिजन आनन-फानन में मयंक,बिट्टू और सौरभ को सदर अस्पताल ले गये. जहां मयंक को चिकित्सकों को मृत घोषित कर दिया और समाचार संप्रेषण तक बिट्टू और सौरभ का इलाज जारी है. वहीं मयंक के मौत की खबर सुन कर ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.