11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम की नवमी तिथि को निकला सिपल के साथ जुलूस

सूर्यगढ़ा : मुहर्रम की नौवीं तिथि शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न भागों में इमामबाड़ा से सिपल के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस में मुसलिम भाइयों के अलावे काफी संख्या में हिंदू धर्माबलंबी भी शामिल हुए. सातवीं तारीख बुधवार से ही इमामबाड़ा में फातिहा व नमाज के बाद पैकर के घुंघरू व या अली, या हुसैन […]

सूर्यगढ़ा : मुहर्रम की नौवीं तिथि शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न भागों में इमामबाड़ा से सिपल के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस में मुसलिम भाइयों के अलावे काफी संख्या में हिंदू धर्माबलंबी भी शामिल हुए.

सातवीं तारीख बुधवार से ही इमामबाड़ा में फातिहा व नमाज के बाद पैकर के घुंघरू व या अली, या हुसैन के सदा से इलाका गूंजता रहा. सूर्यपुरा पुरानीबाजार स्थित इमामबाड़ा से खलीफा के नेतृत्व में निकला मुहर्रम का जुलूस ढोल-बाजे के साथ स्थानीय बाजार के शहीद स्मृति चौक पहुंचा जहां घटों मेले का नजारा बना रहा.

युवकों ने लाठी, भाला, तलवार आदि से कलाबाजी की. मौलानगर, कोलीपांकड़, चकमसकन, हल्दी, उरैन, हैवतगंज आदि जगहों के इमामबाड़ा से सिपल के साथ जुलूस निकला. युवकों ने दिखाये करतबमुहर्रम के जुलूस में युवकों ने लाठी, भाला, तलवार आदि से हैरतअंगेज कलाबाजी का प्रदर्शन किये. लोगों ने उत्कृष्ट कलाबाजी की सराहना की. कोई लाठी से अपनी कला का प्रदर्शन कर रहा था तो किसी ने भाला व तलवार से एक से बढ़कर एक कारनामे दिखाये.

युवक उत्साह से लवरेज नजर आये. मेला सा दिखा नजाराजिन जगहों से होकर मुहर्रम का जुलूस गुजरा वहां मेले का नजारा बना रहा. पुरानीबाजार, कटेहर व चकमसकन से निकला सिपल का जुलूस ग्रामीण पथों से होकर स्थानीय बाजार के शहीद स्मृति चौक पहुंचा जहां घंटों मेला लगा रहा. शहीद स्मृति चौक पर खाने-पीने की कई अस्थायी दुकानें सजायी गयी थीं.

कहीं युवक ढोल बजा रहे थे तो कहीं बाजे-गाजे पर मातमी धुन थी. जुलूस में काफी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही. मौलानगर कोलीपांकड़ में खलीफा मो कमरूद्दीन अंसारी के नेतृत्व में मुहर्रम का जुलूस निकला. रखा रोजामुहर्रम की नौवीं व दशमी तारीख को रोजा रखा जाता है. शुक्रवार नौवीं तारीख को रोजा रखा गया. दसवीं तारीख योम-ए-आशुरा को भी रोजा रखा जायेगा. आज निकलेगा ताजिया का जुलूसइमामबाड़ों में ताजिया बनाने का काम पूरा हो चुका है. आज ताजिया के साथ सिपल का जुलूस निकलेगा. देर रात करबला में ताजिया का पहलाम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें